अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट का शहरी स्तर पर हुआ भव्य आयोजन
400 विद्यार्थियों के साथ अध्यापक भी रहे जोश में
ट्रिप्लीकेन, चेन्नई 13.09.2022 ; अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में अणुव्रत समिति, चेन्नई की आयोजना में एसएचजी तेरापंथ ट्रस्ट भवन, ट्रिप्लीकेन में पर्यावरण का संरक्षण, दायित्व हमारा हर क्षण विषय पर विभिन्न प्रतियोगिता का चेन्नई शहर स्तर पर आयोजन किया गया।
अणुव्रत सदस्यों के सामुहिकता से अणुव्रत गीत से मंगलाचरण हुआ। छात्र-छात्राओं द्वारा तमिल गान का संगान किया। अध्यक्ष ललित आंचलिया ने स्वागत स्वर प्रस्तुत करते हुए तमिल भाषा में अणुव्रत आचार संहिता की जानकारी देते हुए शपथ दिलवाई। क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट की संयोजिका श्रीमती सुभद्रा लुणावत ने प्रतियोगिताओं के नियमों की जानकारी दी। नई पीढ़ी में रचनात्मकता और सकारात्मकता को प्रोत्साहित करने का राष्ट्रीव्यापी अभियान के तहत अणुव्रत समिति चेन्नई द्वारा प्रथम चरण में विभिन्न 41 स्कूलों में अपने स्तर पर लेखन, चित्रकला, गायन, भाषण प्रतियोगिताओं का कक्षा 3-5, कक्षा 6-8 एवं ग्रुप 3 में कक्षा 9-12 में तमिल, हिन्दी, अग्रेंजी, मलयालम अलग-अलग भाषा में आयोजन किया गया। उन विद्यालयों से चयनित हर ग्रुप एवं हर भाषा के प्रथम तीन विजेता विद्यार्थियों का आज शहरी स्तर पर आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 35 विद्यालयों के 400 से अधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता दर्ज करवाई। विभिन्न स्तरों पर आज पुनः अलग-अलग प्रतियोगिता में सभी ने भाग लिया। उनमें से चयनित सफल प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया एवं अगले राज्य स्तर के लिए चयनित किये। इस पुरे कार्यक्रम में अणुव्रत समिति के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं संघीय संस्थाओं के सदस्यों ने परिश्रम और समय का नियोजन किया। आभार ज्ञापन करते हुए सहमंत्री स्वरूप चन्द दाँती ने तेरापंथ ट्रस्ट भवन उपलब्ध करवाने के लिए प्रबंध न्यासी सुरेशजी संचेती एवं टीम, प्रायोजक अन्नराज सुशीला गादिया फाउंडेशन परिवार, सभी अध्यापकों, विद्यार्थियों एवं कार्यकर्ताओं के विशेष श्रम के लिए धन्यवाद दिया। सम्भागी विद्यार्थियों के साथ आए अध्यापकों ने सफलतम कार्य की सराहना करते हुए अणुव्रत समिति को साधुवाद दिया और ऐसे कार्यक्रम नियमित करने के लिए कहा।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती
सहमंत्री - अणुव्रत समिति, चेन्नई
आप अपनी न्यूज यहां भेजे
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM
Post a Comment
Post a Comment