डायनेमिक फ्रेंड्स चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शिक्षा दान के प्रायोजक का सम्मान
चेन्नई : डायनेमिक फ्रेंड्स चैरिटेबल ट्रस्ट का इंस्टालेशन 2024 कार्यक्रम आईटीसी वेलकम होटल में आयोजित हुआ।
डायनेमिक फ्रेंड्स के ट्रस्ट बोर्ड का एक महनीय कार्य है- शिक्षादान जो निर्भर से आत्मनिर्भर की बात कहता है। ट्रस्ट बोर्ड प्रतिभाशाली बच्चों को शिक्षा से वंचित नहीं रहे उसके लिए शिक्षा दान उपक्रम चलाता है- जिसके प्रायोजक श्री ताराचंदजी, संपतराजजी, अशोककुमारजी, राजेशजी वेद मेहता, खजांची ज्वेलर्स लिमिटेड हैं। वेद मेहता परिवार ने बच्चों के शिक्षा दान के लिए ट्रस्ट बोर्ड को अनुकरणीय अनुदान प्रदान किया। उसके लिए ट्रस्ट बोर्ड द्वारा उनका सम्मान किया गया।
इससे पूर्व इष्ट वन्दन के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। वर्ष 2023 के अध्यक्ष श्री विकास समदड़िया, मंत्री श्री कुशल तलेसरा एवं उनकी पूरी टीम को सफलतम कार्यकाल के समापन की बधाइयाँ दी गई। वर्ष 2024 के अध्यक्ष श्रीमती पिंकी शैलेश भंडारी एवं उनकी पूरी टीम को भी आने वाले पूरे वर्ष में सफल कार्यक्रम की संरचना करने के लिए शुभकामनाएं संप्रेषित की गई।
डीएफसी ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष श्री अरविंद बागरेचा, मंत्री श्री बी विनोद जैन, कोषाध्यक्ष श्री अनिल कुमार लुणावत द्वारा एक पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा इस साल होने वाले महत्वपूर्ण चैरिटी कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया। समय-समय पर सारे सदस्यों के सहयोग एवं समर्पण हमारे चैरिटेबल ट्रस्ट को शक्ति प्रदान करता है और आगे भी सभी सदस्यों का इसी तरह की सहभागिता का आह्वान किया। इस अवसर पर अनेक सदस्यों ने भी अपनी स्वेच्छा से चैरिटेबल ट्रस्ट बोर्ड के चैरिटी प्रोग्राम्स करने के लिए अनुदान लिखवाया। सभी मेंबर्स के समाज के प्रति उत्थान रूपी रुझान एवं तन, मन और धन से दिए गए सहयोग के लिए आभार, धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
Post a Comment
Post a Comment