अगर आपका वाट्सएप हैक हो गया है तो ऐसे करें रिकवर
साईबर अपराधों की रोकथाम हेतु जनहित में भारी
वर्तमान में साईबर अपराधियों द्वारा किसी का भी वाट्सएप अकाउंट हैक कर साईबर फ्रांड की घटनाएं सामने आ रही हैं। आपका वाट्सएप अकाउन्ट हैक होने पर जिला साईबर सैल निम्न गाईडलाईन जनहित में जारी कर रही है जिसको फॉलो कर अपने वाट्सएप अकाउंट रिकवर कर सकते है।
1. यदि आपका वाट्सएप अकाउंट हैक हो जाए तो सबसे पहले उसे अनइस्टॉल कर दे।
2. फिर अपने एंड्रायड फोन से सिम बाहर निकाले।
3. एंड्रायड फोन से वाईफाई को कनेक्ट करे तथा वाट्सएप फिर से इंस्टॉल करें।
4. निकाली गई सिम को एक अन्य की पेड फोन में डाले। एंड्रायड फोन से वाट्सएप वेरिफिकेशन कोड के लिए कॉल करें। कुछ देर में की-पैड फोन पर वैरिफिकेशन कोड आएगा, इसे एंड्रायड फोन में डालकर वापस वाट्सएप अकाउंट शुरू करें।
5. इस तरह आपका वाट्सएप अकाउंट रिकवर हो जायेगा।
6. इस सम्बन्ध में साईबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 और www.cybercrime.gov.in पर सम्पर्क किया जा सकता है।
You can also send your news here for publication.
For Publish Advertisements on NEWSSHUBH - Whatsapp 'AD' to
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment