'महासभा आपके द्वार' के तहत् महासभा प्रतिनिधि पहुँचे आडूगोडी सभा


 आडूगोडी (बैंगलोर) : श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ की सर्वोच्च संस्था 'संस्था शिरोमणि जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा' द्वारा स्थानीय सभाओं की सार-संभाल के उद्देश्य में 'महासभा आपके द्वार' के अंतर्गत महासभा प्रतिनिधि मंडल श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, आडूगोडी (बैंगलोर) की संगठन यात्रा पर पहुँचे। 

 स्थानीय तेरापंथ सभा भवन में मीटिंग का प्रारंभ नमस्कार महामंत्र के मंगल मंत्रोच्चार से हुआ। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन महासभा के दक्षिण आंचलिक प्रभारी सम्माननीय श्री प्रकाश लोढ़ा ने किया। 

 सभा अध्यक्षा श्रीमती जैन स्वर्णमाला अशोक कुमार पोकरणा ने स्वागत स्वर प्रस्तुत किये। मंत्री श्री राजेन्द्र पोकरणा ने सभा द्वारा कृत कार्य का विवरण दिया।

 सभा प्रभारी श्री नवनीत मुथा ने सभा के दायित्व एवं संविधान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 'सभा आपके द्वार' के अन्तर्गत क्षेत्र में प्रवासित सभी तेरापंथी परिवारों की सार सम्भाल करना, प्रत्येक तेरापंथी परिवार सभा से जुडे इसका संज्ञान लेना, ज्ञानशाला का संचालन तथा विकास सभा का महत्वपूर्ण लक्ष्य हों। तेरापंथ नेटवर्क कार्यक्रम के उपलब्ध लाभो को बताते हुए उनसे सभी को जोड़कर, उनके 'तेरापंथी कार्ड' बनाये जाए। 

 आंचलिक प्रभारी श्री प्रकाश लोढ़ा ने स्थानीय क्षेत्र के  कार्यकर्त्ताओं को अधिक से अधिक जोड़ने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह सभा अभी नयी है यहां के परिवारो से युवाओं को सभा से जोड़ने का मुख्य लक्ष्य हो। 

 तेरापंथ विश्व भारती के न्यासी श्रीमान महेन्द्रजी श्रीमाल ने नियमित गतिविधियों के आयामों के लक्ष्यों से अवगत कराया।  केन्द्र से निर्देशित कार्यक्रमो का  नियोजन हो यह सुझाव दिया।

 इस आयोजन में सभा कोषाध्यक्ष श्री कान्तीलाल संचेती, ट्रस्टी श्री कन्हैयालाल सिंघी, श्री निर्मल पोकरणा, परामर्शक श्री अशोककुमार पोकरणा, प्रचार प्रसार मंत्री सुधीर पोकरणा आदि सदस्य गण उपस्थित थे। सभी ने अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे। 

 सभाध्यक्ष जैन स्वर्णमाला ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी सभा नवीनतम है, नजदीक भविष्य में आडूगोडी तेरापंथ सभा केंद्र द्वारा निर्देशित गतिविधियों को कुशलता पूर्वक पालन करेंगी। मंत्री श्री राजेंद्र पोखरना ने संचालन किया।