तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, चेन्नई का शपथ ग्रहण समारोह समायोजित 

● श्रीमती बबीता चोपड़ा अध्यक्ष एवं श्री जयेश डागा बने मंत्री

माधावरम्, चेन्नई : आचार्य श्री महाश्रमणजी की विदुषी सुशिष्या साध्वी डॉ गवेषणाश्रीजी ठाणा- 4 के सान्निध्य में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (टीपीएफ) चेन्नई की नवगठित टीम का शपथ ग्रहण समारोह तीर्थंकर समवसरण, जैन तेरापंथ नगर में समायोजित हुआ। 

 कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्रीजी के नवरात्र अनुष्ठान द्वारा हुई। अध्यक्ष श्री प्रसन्न बोथरा ने स्वागत स्वर प्रस्तुत करते हुए अपने 2 वर्षीय कार्यकाल में मिले सभी के सहयोग, सहकार के लिए साधुवाद देते हुए नवगठित टीम के प्रति शुभकामनाएँ संप्रेषित करते हुए हर संभव सहयोग के साथ पदभार हस्तांतरण किया। टीपीएफ साउथ ज़ोन अध्यक्ष श्री विक्रम कोठारी ने तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम की गतिविधियों के बारे में प्रकाश डाला। 

 मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार संकलेचा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए नवगठित टीम को शपथ दिलाई। श्री जैन महासंघ के अध्यक्ष श्री प्यारेलाल पितलिया विशिष्ट अथिति के रूप  में उपस्थित थे।  

 नवमनोनीत अध्यक्षा श्रीमती बबिता चोपड़ा ने अपने वक्तव्य में उन पर विश्वास दिखाने के लिए पूरे समाज को धन्यवाद दिया। 'नयी टीम, नयी उम्मीद - आओ मिल के बनाये नया कल' के घोष के साथ चेन्नई टीपीएफ को नई ऊंचाई तक ले जाने का विश्वास दिलाया। अपनी टीम में श्रीमती प्रमिला गोलेच्छा एवं श्री कमल कटारिया को उपाध्यक्ष, श्री जयेश डागा को मंत्री, श्री सुनील बाफना व श्री विपुल मुनोथ को जॉइंट सेक्रेटरी, श्री सुमित दफ्तरी को कोषाध्यक्ष, श्री अक्षय मुनोथ को ओर्गनइजिंग सेक्रेटरी के रुप में मनोनीत किया। निवर्तमान अध्यक्ष श्री प्रसन्न बोथरा के साथ कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा की।

 साध्वी डॉ गवेषणाश्रीजी ने प्रोफेशनल्स को अपनी प्रतिभा एवं योग्यता के अनुसार स्वयं का एवं समाज का लक्ष्य पूर्ण हितकारी काम करने की प्रेरणा दी। साध्वी श्री मयंकप्रभाजी ने भी पूरी टीम के प्रति आध्यात्मिक मंगलकामनाएं व्यक्त की। 

 राष्ट्रीय टीम से श्री गौतमचंद बोहरा, डॉ श्री कमलेश नाहर, श्री दिनेश धोका एवं श्री अनिल लूणावत के साथ कार्यक्रम में स्थानीय संघीय संस्थाओं व माधावरम् ट्रस्ट के प्रबन्धन्यासी और अन्य गणमान्य श्रावकों की सराहनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन श्री हिमांशु डुंगरवाल ने किया। नवनिर्वाचित मंत्री श्री जयेश डागा ने आभार ज्ञापन किया।