जैन तेरापंथ वेलफेयर ट्रस्ट माधावरम्, चेन्नई का वार्षिक अधिवेशन आयोजित
चेन्नई : जैन तेरापंथ वेलफेयर ट्रस्ट माधावरम्, चेन्नई का वार्षिक अधिवेशन चेयरमैन श्री तनसुखलालजी अध्यक्षता में समायोजित हुआ।
नमस्कार महामंत्र से अधिवेशन शुभारम्भ हुआ। चेयरमैन ने स्वागत स्वर प्रस्तुत करते हुए वर्ष भर में मिले सभी के सहयोग के लिए कार्यकर्ताओं, अनुदानदाताओं को साधुवाद दिया एवं आगामी करणीय कार्यों की रुपरेखा प्रस्तुत की। महामंत्री श्री सुरेश नाहर ने वार्षिक मंत्री प्रतिवेदन, कोषाध्यक्ष श्री तेजराज आच्छा ने आय व्यय का ब्योरा, महासंवाददाता श्री अशोक आई बोहरा ने स्कूल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से ऊँ अर्हम् की ध्वनि से पारित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन सहमंत्री श्री मनोज डूंगरवाल ने दिया।
Post a Comment
Post a Comment