विश्व पर्यावरण दिवस पर महावीर इन्टरनेशनल द्वारा जागरूकता अभियान 

चेन्नई : महावीर इंटरनेशनल नार्थ टाउन, चेन्नई द्वारा' बुधवार को नार्थ टाउन में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।

 चेयरमैन दिलखुशराज धोका ने बताया कि आज का दिन पर्यावरण खतरों के बारे में और इससे होने वाले नुकसान को कैसे रोका जा सकता है, इन चीजों के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से यह दिन मनाया जाता है। गवर्निंग काउंसिल सदस्य ज्ञानचंद कोठारी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण हमारे बच्चों और आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर और सुरक्षित पर्यावरण सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। मानव और पर्यावरण के बीच गहरे संबंध को समझाना जरूरी है। तभी लोग इसके प्रति अपनी जिम्मेदारी समझेंगे। सचिव रमेश नाहटा ने कहा कि प्लास्टिक की थैली से प्रदुषण फैलता है। कपड़े की थैली का उपयोग फटे होने की संभावना के बिना कई चीजें रखने के लिए किया जा सकता है। वे सूक्ष्मजीवों द्वारा विघटित हो जाते हैं और इसलिए पृथ्वी पर कोई प्रदूषण नहीं होता है। इन्हें कई बार दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है, जब तक कि ये फट न जाएं और प्लास्टिक बैग की तुलना में ये काफी मजबूत होते हैं।

तत्पश्चात 'कपड़े की थैली मेरी सहेली' के अंतर्गत नार्थ टाउन में सब्जी विक्रेता के पास कपड़े की थैलियों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान वाइस चेयरमैन शांतिलाल चौधरी, विकास मरडिया, राजु बैद ने सब्जी खरीदने आए सभी ग्राहकों को कपड़े की थैलीयां वितरण की।

 समाचार साभार : ज्ञानचन्द कोठारी