संघ सेवा कार्य को उपहार समझें : साध्वी डॉ गवेषणाश्री
★ तेरापंथ किशोर मण्डल, चेन्नई की नवमनोनित टीम ने ली शपथ
चेन्नई : साध्वी डॉ गवेषणाश्री के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेरापंथ किशोर मण्डल, चेन्नई की नवमनोनित टीम का रविवार को आदिनाथ आशीर्वाद अपार्टमेंट, माधावरम् में शपथग्रहण समारोह समायोजित हुआ।
नमस्कार महामंत्र स्मरण से प्रारंभ 'दायित्व बोध कार्यक्रम' में तेयुप और किशोर मण्डल साथियों ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। तेयुप अध्यक्ष श्री संदीप मुथा ने स्वागत स्वर देते हुए पूज्य गुरुदेव की तेयुप साथियों द्वारा की गई सेवा के संवाद प्रस्तुत किये।
तत्पश्चात तेरापंथ किशोर मण्डल, चेन्नई नवमनोनित टीम : -
विशाल सिंघवी - संयोजक
जैनम् भण्डारी - सहसंयोजक
कार्यसमिति सदस्य : -
शुभम् दाँती
तन्मय जैन
रजत जैन
रौनक संचेती
संयम रायसोनी
मोक्ष
अमन बाफणा
विनय गिरिया
निखिल
कुश बाफणा
को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
साध्वीश्री ने किशोरों को अपने दायित्व के प्रति जागरूक रहने के साथ प्रेरणा प्रदान की l संघ सेवा को उपहार समझकर कार्य करने की प्रेरणा दी l साध्वीश्री से उपस्थित किशोरों ने आजीवन व्यसन मुक्त रहने के संकल्प स्वीकार कियें।
कार्यक्रम का संचालन किशोर मण्डल प्रभारी श्री हरीश भण्डारी ने और आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री श्री सुरेश तातेड़ ने दिया। इस अवसर पर तेयुप उपाध्यक्ष द्वितीय श्री कोमल डागा, सहमंत्री श्री ललित सुराणा, कार्यसमिति सदस्य श्री अरिहंत सेठीया, पूर्वाध्यक्ष एव परामर्शक श्री प्रवीण सुराणा, अणुव्रत समिति मंत्री श्री स्वरूप दाँती और किशोर मंडल साथियों के साथ माधावरम् ज्ञानशाला परिवार और समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम परिसम्पन्न हुआ।
Post a Comment
Post a Comment