ब्लड़ डोनेशन केम्प का आयोजन
चेन्नई : अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् चेन्नई द्वारा पुरे जून माह में विभिन्न स्थानों पर 'मेगा ब्लड़ डोनेशन ड्राइव 2024' के अन्तर्गत केम्पों का आयोजन किया जा रहा है। तेयुप सदस्यों के साथ अनेकों सामाजिक कार्यकर्ता इस मुहिम में जुड़े हुए हैं। 1 जून से प्रारम्भ अभी तक 21 जगहों पर केम्पों का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें लगभग 500 से अधिक युनिट रक्त का संग्रहण हुआ।
इसी कड़ी में शुक्रवार को चेन्नई शहर के मदीपकम क्षेत्र में संतोष फैन हाउस में तेयुप के साथ मिलकर- माली समाज से सेवाभावी सुखलाल माली चेनाराम, मनोहर और सुनील सैनी ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया और 28 यूनिट संग्रह किया गया। तेयुप अध्यक्ष संदीप मुथा और निवर्तमान अध्यक्ष दिलीप गेलडा ने सभी का सम्मान किया।
इस अभियान में राजस्थान पत्रिका प्रिंट मीडिया और न्यूज शुभ सोश्यल मीडिया पार्टनर के रूप में साथ में जुड़े हुए है।
पुरे माह चलने वाले इस अभियान में पिपली निवासी, चेन्नई प्रवासी श्री महावीर कुमार, राजेश कुमार अजीत कुमार बोहरा परिवार का अनुकरणीय योगदान तेयुप को मिला हुआ है। चेन्नई ब्लड़ बैंक, इण्डियन वोलेट्री ब्लड़ बैंक की टीमों का मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के रक्त संग्रहण में योगदान प्राप्त हो रहा है।
Post a Comment
Post a Comment