विजयी रैली निकाली गई
चेन्नई : देश में आज लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित हुए। अलग अलग जगहों पर अलग अलग पार्टियों के प्रत्याशी विजयी बने। कई लोकसभा क्षेत्रों में वहां के जनप्रतिनिधियों द्वारा किये कार्यों से जनता ने उन्हें पुनः अपना जनप्रतिनिधि चुन लोकसभा में भेजा। दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में डीएमके ने बहुत अच्छा प्रर्दशन किया। इण्डिया गंठबंधन के अन्तर्गत 39 में से वह 31 सीटों पर विजयी या बढ़त बनायें हुए हैं। चेन्नई सेन्टल लोकसभा सीट से DMK प्रतिनिधि दयानिधि मारन के पुनः चुनाव में विजयी बनने पर उनके सांसदीय क्षेत्र साहुकारपेट में एक विजयी रैली निकाली गई।
स्थानीय पार्षद राजेश जैन के नेतृत्व में डीएमके कार्यकर्ता शहर के मुख्य मार्गों से निकले। जनता ने खुशी में झूम कर ढ़ोल बजा रही थी। पटाखे फोड़ के मिठाइयां बांटी गई।
Video
Post a Comment
Post a Comment