भारतीय जैन संघटना, तमिलनाडु द्वारा 30 जून 2024 को परिचय सम्मेलन का आयोजन

File Photo

◆  विवाह योग्य उच्च शिक्षित युवाओं के लिए सुनहरा मौका

चेन्नई : भारतीय जैन संघटना (BJS), तमिलनाडु राज्य द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त शादी योग्य युवक युवतियों का ऑनलाइन परिचय सम्मेलन 30 जून को किया जायेगा।

 राज्याध्यक्ष श्री रमेश पटावरी ने बताया कि समय के बदलते परिवेश में करियर की प्राथमिकता, बडे शहर की अभिलाषा, व्यक्तिगत अर्थिक स्वतन्त्रता आदि अनेक कारणों से जैन समाज में युवक-युवतियों के रिश्ते तय करना एक बड़ी चुनौती के रूप में उभर रही है। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए भारतीय जैन संघटना (बीजेएस) ने 38 वर्ष पूर्व वैवाहिक विषयों पर कार्य करना प्रारम्भ किया था और आज भी बीजेएस इस विषय पर पूरी तत्परता से पूरे भारत वर्ष में कार्य कर रहा है। समाज में विवाह योग्य बेटे बेटियों के लिए परिचय सम्मेलन आयोजित किये जा रहे है।

फाइल फोटो

 सचिव कमल किशोर ने बताया कि बीजेएस द्वारा जिसमें युवक युवतियों को एवं उनके अभिभावकों को मिलाने के लिए एक मंच उपलब्ध कराया जाता है। जहाँ पर युवक युवतियों को परिवार की सहमती से योग्य जीवन साथी चुनने का अवसर प्रदान करता है।

 मैटरिमोनी के राज्य प्रमुख श्री मुकनराज श्रीमाल, मार्गदर्शक श्री कमल कोठारी ने बताया कि ये कार्यक्रम विभिन्न वर्गो के लिये ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनो तरह से आयोजित किये जाते है।


डॉ रजनी टांटिया +919360628001 , प्रिया दुगड़ +919787278833 ने बताया कि बीजेएस तमिलनाडू द्वारा आगामी 30 जून 2024 को एक ऑनलाइन परिचय सम्मेलन जैन युवक युवती जो ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट एवं 12 वी के बाद डिप्लोमा धारी जिनकी आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष तक हो उनके लिए आयोजित कर रहा हैं । बीजेएस तमिलनाडु मीडिया टीम सदस्य स्वरूप चन्द दाँती ने बताया कि इस परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए बीजेएस कनेक्ट एप्प

https://bjscommunity.page.link/fwWgvTf3Mnm8fH8eA 

पर रजिस्ट्रेशन करना होगा! रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 25 जून है। कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद संकलेचा, ममता सुराणा, धर्मचन्द सुराणा +91 81441 55555 अर्जुन पारख के साथ अनेकों कार्यकर्ता लगे हुए हैं।

 .