जैन संस्कार विधि : प्रगतिमान प्रयोग


 ★ "नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ संस्कार"

 चेन्नई : धीनावास (सोजत सिटी) निवासी, चेन्नई प्रवासी श्री रतनचन्द, हुकमीचंद, पवनकुमार, प्रसन्नकुमार, हर्षित, नमन लोढ़ा के पेरियमेट स्थित नवीन प्रतिष्ठान 'हेल्थ एंड लाइफ सर्जिकल्स' का शुभारम्भ जैन संस्कार विधि द्वारा सम्पादित हुआ।


   नमस्कार महामंत्र के सामूहिक स्मरण के साथ संस्कारक श्री स्वरूप चन्द दाँती एवं हनुमान सुखलेचा ने सम्पूर्ण मंगल मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ संस्कार विधि परिसम्पन्न करवाई। जैन संस्कार विधि के बारे में जानकारी देने के साथ अभातेयुप, तेयुप चेन्नई की ओर से बधाई संप्रेषित करते हुए लोढ़ा परिवार को मंगल भावना पत्रक प्रदान किया। इस अवसर पर तेयुप पुर्वाध्यक्ष श्री गजेन्द्र बोहरा, लोढ़ा परिवार एवं गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित थे। श्री रतनचन्द लोढ़ा एवं उपासिका श्रीमती विमला लोढ़ा ने शुभकामनाओं के साथ संस्कारकों का आभार व्यक्त किया। उपस्थित व्यक्तियों ने जैन संस्कार विधि से सम्पन्न शुभारम्भ संस्कार विधि की सराहना की।