तिरुप्पुर में मनाई गई महावीर जयंती

तेरापंथ सभा के तत्वावधान में

तिरुप्पुर : श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा, तिरुपुर में महावीर जयंती का कार्यक्रम बहुत ही उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह 6 बजे प्रभात फेरी हुई। उसके बाद सभा भवन में समायिक एवम महावीर स्वामी के बारे में, उनकी बताई बातो को बताया गया। श्रीमान जितेन्द्रजी भंसाली ने मंच का संचालन किया। सभा अध्यक्ष श्रीमान अनिलजी आंचलिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी का स्वागत किया। सभा मंत्री श्रीमान मनोज कुमारजी भंसाली ने अपने विचार व्यक्त किए।


उपासिका व ज्ञानसाला प्रशिक्षिका व प्रभारी श्रीमती सन्तोषदेवी आंचलिया ने महावीर स्वामी के बारे में बताया। ज्ञानशाला के बच्चों ने महावीर स्वामी के बारे में एक बहुत ही सुंदर प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। श्रीमती शशिकलाजी बैद ने एक सुंदर गीत का संगान किया। श्रीमान ऋषभजी अंचलिया ने एक सुंदर गीतिका प्रस्तुत की।


संगठन मंत्री श्रीमान शांतिलालजी झाब्बक ने अपनी चिरपरिचित अंदाज में 4 लाईने सुनाई। इस अवसर पर श्रावक श्राविकाओं की अच्छी उपस्थिति रही। संघ गान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सभा की ओर से अल्पाहार की व्यवस्था रखी गई।