नकारात्मक सोच की होली का करें दहन - साध्वी डॉ गवेषणाश्री
◆ साध्वीवृन्द का 14 अप्रैल को आवड़ी से होगा चेन्नई महानगर प्रवेश और अक्षय तृतीया ट्रिप्लीकेन में
चेन्नई/वालाजावाद.: आचार्य श्री महाश्रमणजी की सुशिष्या साध्वी डॉ. गवेषणाश्री ठाणा 4 के सान्निध्य में वलैयाम्मै कल्याण मण्डपम, वालाजावाद में होली चातुर्मास मनाया गया।
होली के रंग, लेश्या के संग विषय पर धर्म परिषद् को सम्बोधित करते हुए साध्वी गवेषणाश्री ने कहा कि भगवान महावीर ने 3 चातुर्मास का निर्देश दिया है। उसमें एक है- होली चातुर्मास। लौकिक और लोकोत्तर पर्व पर प्रकाश डालते हुए साध्वीश्री ने कहा कि जैन धर्म में होली का बड़ा महत्व है। आज के दिन चातुर्मासिक पक्खी का प्रतिक्रमण कर आत्मावलोचन किया जाता है। बौद्धिक दृष्टि से होली के त्यौहार का अपना महत्त्व है, उसी प्रकार आध्यात्मिक दृष्टि से भी इसका महत्व है। आज पानी या बाहरी रंगों की होली नहीं खेलकर, प्रशस्त रंगों के साथ होली खेलना है। होली के विभिन्न रंगों से लेश्याओं को पवित्र, शुभंकर बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि रंगों की ओजस्विता और प्रकाश से मानव मन व मस्तिष्क बहुत प्रभावित होता है। हमें अपनी नकारात्मक सोच की होली का दहन करना है।
साध्वी मेरुप्रभाजी ने सुमधुर स्वरों एवं साध्वी दक्षप्रभाजी ने सारगर्भित विचारों से पूरी सभा को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत वालाजावाद युवक परिषद् के सदस्यों के भिक्षु अष्टकम मंगलाचरण से हुई। सेवाभावी तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री महावीर पिपाड़ा ने स्वागत भाषण दिया। तेरापंथ धर्मसंघ की कामधेनू जैन विश्व भारती अध्यक्ष श्री अमरचंद लुंकड़, स्थानीय तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती गीता धाड़ीवाल, स्थानकवासी समाज के अध्यक्ष श्री जवरीलाल आच्छा, शीला बोहरा, तंडियारपेठ ट्रस्ट बोर्ड प्रबन्धन्यासी श्री पूनमचंद माण्डोत आदि ने अपने रखें।
गीता मंगल सेठिया, अशोक लूणावत, वालाजावाद महिला मण्डल ने सुमधुर गीतिकाएं प्रस्तुत की। पूर्व- प्रबन्धन्यासी श्री गौतमचन्द सेठिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए ट्रस्ट बोर्ड की ओर से अक्षय तृतीया ट्रिप्लीकेन में करवाने का निवेदन किया, जिसे साध्वीश्री ने स्वीकृति दे, यथासंभव ट्रिप्लीकेन तेरापंथ भवन में अक्षय तृतीया करने का फरमाया। साध्वीवृन्द अभी माधावरम् चातुर्मास के लिए विहाररत है। आपका आगामी 14 अप्रैल को आवड़ी में चैन्नई महानगर प्रवेश होगा।
ज्ञानशाला व किशोर मंडल के बालक बालिकाओं ने शानदार रोचक परिसंवाद के माध्यम से 'आध्यात्मिक होली पर्व' की महत्ता प्रस्तुत की। माधावरम से समागत नीलम आच्छा व उनकी टीम ने 'अन्वेषण' बैनर का अनावरण किया। आभार ज्ञापन रमेश धाडीवाल ने किया। इस अवसर पर माधावरम् ट्रस्ट बोर्ड के प्रबन्धन्यासी श्री घीसूलाल बोहरा, जेविभा एवं तेरापंथ सभा के पूर्वाध्यक्ष श्री धर्मचन्द लूंकड़, ट्रिप्लीकेन ट्रस्ट बोर्ड प्रबन्धन्यासी श्री सुरेशकुमार संचेती, मंत्री श्री विजयकुमार गेलड़ा इत्यादि अनेकों गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन साध्वी मयंकप्रभा ने किया। साध्वीश्री के मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम सानन्द सम्पन्न हुआ।
Post a Comment
Post a Comment