तेरापंथ जैन विद्यालय रजत जयंती एवं 25वें वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन
चेन्नई 12.01.2024 : तेरापंथ जैन विद्यालय, पट्टालम के रजत जयंती समारोह एवं 25 वें वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन कामराज आरंगम तैनापेट, चेन्नई में किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री लहरसिंह सिरोया एवं श्री शांतिलाल जैन (एम.डी. एवं सी.ई.ओ. इंडियन बैंक) का स्वागत विद्यालय ट्रस्ट कोषाध्यक्ष श्री गौतमचंद समदडिया ने पुष्प गुच्छ, शाल, पुस्तक एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। चेयरमैन श्री गौतमचंद बोहरा ने सबका स्वागत किया।
रजत जयंती समारोह संयोजक श्री माणकचंद डोसी एवं महासंवाददाता श्री संजय भंसाली ने विद्यालय की 25 वर्षों की यशस्वी यात्रा के विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला। सहसचिव डॉ .कमलेश नाहर ने आचार्य श्री महाश्रमणजी के अमृत संदेश का वाचन किया।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर के दानदाताओं, भूतपूर्व चेयरमैन, प्रधानाचार्य, महासंवाददाता, वरिष्ठ शिक्षकों, ऑफिस स्टाफ, सर्विस स्टाफ के साथ बेस्ट आउट गोइंग व प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया गया। गेस्ट ऑफ ऑनर का संक्षिप्त परिचय स्कूल कमिटी संयोजक श्री प्रमोद गादिया ने दिया।
मुख्य अतिथितियों ने रजत जयंती व वार्षिकोत्सव के संबंध में उदात्त भाव से शुभकामनाओं के साथ अपने अनुभव व महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए। उन्होंने विद्यालय की 25 वर्ष की गौरवशाली यात्रा की भूरि-भूरि प्रशंसा की। रजत जयंती समारोह संयोजक का सम्मान किया गया। प्रथम सत्र के समापन से पूर्व आभार ज्ञापन महासचिव श्री रेख धोका किया।
प्रधानाचार्या श्रीमती आशा क्रिस्टी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट की प्रस्तुति देते हुए वर्ष भर में होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया।
दूसरे सत्र में रजत जयंती के अवसर पर मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। विद्यालय मंच पर प्रथम बार विद्यार्थियों की माताओं ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए मनोहर नृत्य प्रस्तुत किया, जिस पर करतल ध्वनि से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। भूतपूर्व छात्र- छात्राओं ने भी नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यालय के छात्रों के अदभुत रंगारंग नृत्य एवं उनके मुखमंडल से आभासित हर्षोल्लास से वातावरण संगीतमय, भावुकतामय एवं आनंदित बन गया।
इस अवसर पर विद्यालय कार्यकारिणी चेयरमैन श्री गौतमचंद बोहरा, मैनेजिंग ट्रस्टी श्री मेघराज लूणावत, महामंत्री श्री रेख धोका, सहमंत्री श्री कमलेश नाहर, कोषाध्यक्ष श्री गौतमचंद समदड़िया, रजत जयंती समिति संयोजक श्री माणकचंद डोसी, महासंवाददाता श्री संजय भंसाली, स्कूल कमिटी संयोजक श्री प्रमोद गादिया, प्रधानाचार्या श्रीमती आशा क्रिस्टी, तेरापंथ की संघीय संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यगण, तमिलनाडु अल्पसंख्यक आयोग सदस्य श्री प्रवीण टाटीया, राजस्थान श्री शांतिलाल जैन, अभातेयूप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश डागा एवम समाज के गणमान्य विभूतियों के साथ शानदार संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक आदि उपस्थित थे।
Post a Comment
Post a Comment