जैन संस्कार विधि से जन्मोत्सव संस्कार
★ अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश डागा ने उपस्थित हो दी शुभेच्छा
◆ जैन संस्कारक श्री स्वरूप चन्द दाँती और श्री रोशन बोथरा ने तेयुप, चेन्नई उपाध्यक्ष श्री सुधीर संचेती के जन्मदिन को जैन संस्कार विधि से मना दी शुभ मंगलकामना
◆ इस अवसर पर तेयुप अध्यक्ष श्री दिलीप गेलड़ा ने स्वागत स्वर और मंत्री श्री कोमल डागा ने आभार ज्ञापन के साथ शुभकामना दी।
● एटीडीसी संयोजक श्री प्रदीप सुराणा, सहसंयोजक श्री अमित बोहरा भी रहे उपस्थित
Post a Comment
Post a Comment