जैन संस्कार विधि : प्रगतिशील विविध प्रयोग


★ अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश डागा का जैन संस्कार विधि से मनाया जन्मदिन

चेन्नई 24.11.2023 : अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश डागा का जन्मदिन साध्वीश्री लावण्यश्रीजी ठाणा 3 के सानिध्य में तेरापंथ सभा, साहुकारपेट, चेन्नई में जैन संस्कार विधि से मनाया गया।

 तेयुप सहमंत्री श्री नवीन बोहरा के नमस्कार महामंत्र गीत संगान के साथ कार्यक्रम शुभारम्भ हुआ।

 जैन संस्कार श्री स्वरूप चन्द दाँती ने सम्पूर्ण मंगल मंत्रोच्चार के साथ जन्मदिवस संस्कार विधि सम्पादित करवाई। जैन संस्कार श्री अपुर्व मोदी, अहमदाबाद ने भी इस अवसर पर उपस्थित हो साथ निभाया।

 अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ तेयुप पदाधिकारियों ने मंगल भावना पत्रक की स्थापना की। तेयुप उपाध्यक्ष एव अभातेयुप समिति सदस्य श्री संदीप मुथा, तेयुप मंत्री एवं अभातेयुप नेत्रदान सहप्रभारी श्री कोमल डागा ने सभी के तिलक लगाकर, मौली बांधी।

इस दौरान अभातेयुप पुर्वाध्यक्ष श्री गौतमचन्द डागा, अभातेयुप राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्री विकास कोठारी, समिति सदस्य श्री विशाल सुराणा, तेयुप उपाध्यक्ष श्री सुधीर संचेती के साथ तेयुप चेन्नई कार्यसमिति सदस्य, तेरापंथ सभा उपाध्यक्ष श्री मनोहरलाल हीरण, मंत्री श्री अशोक खतंग, सहमंत्री श्री देवीलाल हीरण, संगठन मंत्री श्री चन्द्रेश चिप्पड़, तेरापंथ ट्रस्ट बोर्ड प्रबंधन्यासी श्री विमल चिप्पड़, तेरापंथ महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती लता पारख, मंत्री हेमलता नाहर, अणुव्रत समिति मंत्री श्री स्वरूप चन्द दाँती और अनेकों संघीय संस्थाओं के पदाधिकारी, गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित हो शुभकामनाएं प्रदत्त की।


 संस्कारकों द्वारा मंगलभावना पत्रक प्रदान करने और साध्वीश्रीजी के मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।