श्री वीर तेजा स्पोर्ट्स क्लब बना चैंपियन 

चेन्नई वॉलीबॉल (डोटा) फेडरेशन द्वारा प्रथम टूर्नामेंट का आयोजन

चेन्नई : के.एल.पी अभिनंदन वॉलीबॉल क्लब द्वारा प्रायोजित फेडरेशन का प्रथम टूर्नामेंट माधवराम स्थित वासुदेव मंदिर के खेल परिसर में संपन्न हुआ।

इस लाइन को क्लिक करें

कार्यक्रम की शुरुआत उत्तम जैन ने प्रार्थना द्वारा की एवं वरिष्ठ खिलाड़ी माणक चौधरी ने सभी टीम के खिलाड़ियों का स्वागत किया।फेडरेशन से राजेश सुराणा ने बताया की १४ टीम को दो ग्रुप में बाँटा गया एवं प्रत्येक टीम ने ६ लीग मैच खेले।दोनों ग्रुप से ४ टीमों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

वासुदेव स्पोर्ट्स क्लब ने वी.ओ.जी वॉलीबॉल क्लब को, माताजी स्पोर्ट्स क्लब ने श्री ब्रह्माजी क्लब को, श्री वीर तेज़ा स्पोर्ट्स क्लब ने राजेश्वर स्पोर्ट्स क्लब को, जे.बी.एन स्पोर्ट्स क्लब ने मास्टर ब्लास्टर को शिकस्त देकर सेमीफ़ाइनल में जगह बनायी।

सेमीफाइनल में जे.बी.एन स्पोर्ट्स क्लब ने वासुदेव स्पोर्ट्स क्लब को और श्री वीर तेज़ा स्पोर्ट्स क्लब ने माताजी स्पोर्ट्स क्लब को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में श्री वीर तेज़ा स्पोर्ट्स क्लब ने कड़े मुक़ाबले में जे.बी.एन स्पोर्ट्स क्लब को २५-२० से हराकर ट्रॉफी पर क़ब्ज़ा किया। माताजी स्पोर्ट्स क्लब तीसरे स्थान पर एवं वासुदेव स्पोर्ट्स क्लब चौथे स्थान पर रही।

नंदू को बेस्ट नेटर, जीतू को मैन ऑफ द मैच और शिवजी को मैन ऑफ़ द सीरीज से नवाज़ा गया। फेडरेशन कमिटी ने के.एल.पी अभिनंदन का मोमेंटो द्वारा सम्मान किया।

फेडरेशन से कानाराम ने दूसरा टूर्नामेंट मरीना स्पोर्ट्स क्लब द्वारा, तीसरा वासुदेव स्पोर्ट्स क्लब, चौथा माताजी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा कराये जाने की घोषणा की।

के.एल.पी अभिनंदन क्लब से मितेश जैन ने संचालन किया एवं तरुण जैन ने धन्यवाद ज्ञापन दिया एवं आयोजन में राणाराम, बुद्धाराम, बालकेश अभिनंदन का विशेष सहयोग रहा।राष्ट्रगान के साथ टूर्नामेंट का समापन हुआ।

समाचार साभार : राजेश सुराणा


You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647