लॉयंस क्लब ऑफ मीनम्बाकम की नई 59वीं कार्यकारिणी का गठन 


◆ अनिल जैन ने अध्यक्ष एवं राहुल भण्डारी ने ली मंत्री पद की शपथ

चेन्नई : लॉयंस क्लब ऑफ मीनम्बाक्कम की 59वीं नई टीम के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होटेल रामदा इन में 01 जुलाई, शनिवार को हुआ।

निवर्तमान अध्यक्ष लायन किरण जैन ने सभी का स्वागत किया एवं सभी को पुरे साल सहयोग देने के लिए  धन्यवाद दिया। मंत्री सुरेश मुथा ने गत वर्ष हुई गतिविधियों की जानकारी दी।

 मुख्य अतिथि श्री द्वारका जालान पूर्व मल्टीपल डिस्ट्रिक गवर्नर पुणे ने लायंस क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य की सराहना की एवं बताया कि जीवन में जो शेष है वही विशेष हैं।इंस्टॉलिंग ऑफिसर लॉयन मुर्गेशन ने नयी टीम को अपने अनोखे अन्दाज में शपथ दिलाई। विशिष्ट अतिथि श्रीमती अरुणा विजय- मास्टर शेफ इंडिया फाइनलिस्ट ने सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं को अपने सपनें साकार करने की पूरी कोशिश करनी चाहिए।

मंच संचालन एवं बोर्ड के सभी मेंबर्स का परिचय लॉयन उमेश बकाय और इशिका जैन ने किया। जिसमे अध्यक्ष अनिल जैन, मंत्री राहुल भंडारी कोषाध्यक्ष महावीर बैद, उपाध्यक्ष संजय जैन, ए बालाजी, अशोक कोठारी, सहमंत्री निलेश शाह, सह कोषाध्यक्ष अशोक जैन, गाइडिंग लायन रंजित मेहता एवम सभी बोर्ड मेम्बरो के साथ शपथ ग्रहण की।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष लॉयन अनिल जैन ने सभी का स्वागत एवम अभिवादन किया। इसी दौरान साल क़े स्लोगन “शेयर टू केयर” का विमोचन किया एवं इस साल मे कई प्रोजेस्क्ट करने का आश्वाशन दिया। जिसमे मेक ए विश, शिक्षावर्ती, आँखों की जाँच, स्पेशल बच्चों को भ्रमण इत्यादि शामिल है।

इस कार्यक्रम में लॉयंस डिस्ट्रिक्ट से कैबिनेट ट्रेजरर टी. सुहराज, वाईस गवर्नर मुरूगान, जोन चेयरपर्सन डॉ. भावना मेहता, डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर प्रेमकुमार एवम समाज क़े कई गणमान्य सज्जन उपस्थित रहे।

सचिव लॉयन राहुल भंडारी ने आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया।

समाचार साभार : राजेश कुमार सुराणा

You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647