श्री ललित आंचलिया बने अणुव्रत समिति, चेन्नई के अध्यक्ष

चेन्नई 18.06.2023 ; अणुव्रत समिति, चेन्नई के वार्षिक साधारण सदन में आगामी 2023-2025 दो वर्षीय कार्यकाल के लिए श्री ललित आंचलिया को पुनः अध्यक्ष पद के लिए सर्व सम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

 Click 👆 here

तेरापंथ सभा भवन, साहूकारपेट, चेन्नई में महिला सदस्यों के मंगलाचरण से कार्यवाही प्रारम्भ हुई। जिसका जूम मिटिंग से भी प्रचारण किया गया। अणुविभा राष्ट्रीय उपाध्यक्षा माला कातरेला ने अणुव्रत आचार संहिता का वाचन किया, जिसे सभी ने दोहराया। ललित आंचलिया ने अध्यक्षीय स्वर प्रस्तुत करते हुए अपने कार्यकाल में ज्ञात अज्ञात सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। मंत्री अरिहंत बोथरा ने मंत्री प्रतिवेदन, कोषाध्यक्ष पंकज चौपड़ा ने आय व्यय ब्यौरा प्रस्तुत किया, सदन ने हर्ष ध्वनि से पारित किया।

 सहमंत्री स्वरूप चन्द दाँती ने बताया कि चुनाव प्रणाली का निर्वहन करते हुए निर्वाचन अधिकारी श्री देवराज आच्छा ने कार्यवाही मे कहा कि निर्धारित समय तक किसी भी सदस्य का अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। सदन से नामांकन मांगा गया। श्री गौतमचन्द सेठिया, श्री मंगलचन्द डूंगरवाल, श्री ललित आंचलिया को सदन ने अध्यक्ष बनने के लिए प्रस्ताव रखा। बहुत ही मान-मनुहार के बाद श्री ललित आंचलिया को सर्वसम्मति से पुनः अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। चुनाव अधिकारी ने मनोनयन पत्र सौंपा एवं पुर्वाध्यक्षों ने तिलक लगा, माला पहना, अध्यक्षीय दायित्व सौंपा।

 नवमनोनीत अध्यक्ष ने देव, गुरु, धर्म को वन्दना के साथ अणुविभा सविधान स्वरूप, अणुव्रत अमृत महोत्सव में सबको साथ लेकर नवीन कार्यों के साथ आगे बढ़ने की इच्छा व्यक्त की।

श्रीमती माला कातरेला, श्री गौतमचन्द सेठिया, श्री मंगलचन्द डुंगरवाल, श्री ललित दुग्गड़, श्री इन्द्रचन्द डुंगरवाल, श्री स्वरूप चन्द दाँती, श्रीमती सुभद्रा लुणावत, श्री संतोष सेठिया इत्यादि ने अपने विचारों के साथ नवमनोनीत अध्यक्ष के प्रति मंगलकामना व्यक्त की। श्री राजेन्द्र भण्डारी ने धन्यवाद ज्ञापन और मंत्री अरिहंत बोथरा ने सदन की कार्यवाही का कुशल संचालन किया। इस साधारण सदन की संयोजना में अशोक छल्लाणी का विशेष सहयोग रहा। अच्छी संख्या में साधारण सदन में सहभागिता दर्ज करवाई।


You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647