स्वयं के आचार्य पद का विसर्जन कर दिया विसर्जन का महान सूत्र : शासनश्री साध्वी शिवमाला
आचार्य तुलसी का 27वॉ महाप्रयाण दिवस "विसर्जन दिवस" के रुप में मनाया
चेन्नई नार्थ टाउन 06.06.2023 : गणाधिपति गुरुदेव श्री तुलसी का 27वां महाप्रयाण दिवस अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल चेन्नई के तत्वावधान में आचार्य श्री तुलसी का 27 वां महाप्रयाण दिवस शासनश्री साध्वी शिवमाला ठाणा-4, साध्वी लावण्याश्री ठाणा-3, समणी डॉक्टर ज्योतिप्रज्ञा एवं मानसप्रज्ञा के सानिध्य में मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्रीजी द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुआ। देवांशु पारख ने मंगलाचरण का सुंदर संगान किया।
शासनश्री साध्वी शिवमालाजी ने गणाधिपति गुरुदेव श्री तुलसी के विराट व्यक्तित्व की विशेषताओं को विरल बताते हुए अपने जीवन से जुड़े अनेक प्रसंगों का उल्लेख धर्मसभा मे प्रस्तुत किए।
साध्वी लावण्यश्रीजी ने गुरुदेव तुलसी द्वारा प्रदत विसर्जन सूत्र की व्याख्या करते हुए, उसी सूत्र को अपनाने की, जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता समणी डॉ ज्योतिप्रज्ञाजी ने 'अनासक्त चेतना का विकास कैसे हो' एवं गुरुदेव तुलसी के अनुपम अवदान की व्याख्या करते हुए तुलसी शब्द के इंग्लिश में पांच शब्द को विश्लेषण करते हुए जीवन की विशेषताओं को बताया।
केंद्र द्वारा प्राप्त प्रारूप के आधार पर साध्वीश्रीजी ने 7 मिनट जाप करवाया। साध्वीवृंद व समणीवृंद द्वारा गीतिका का सुंदर संगान हुआ।
चेन्नई महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा हिरण ने उपस्थित सभी के स्वागत करते हुए महिला मंडल की ओर से गुरुदेव श्री तुलसी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
महिला मंडल द्वारा विसर्जन दिवस के उपलक्ष्य में सुंदर गीतिका की प्रस्तुति रही।
इस अवसर पर तेरापंथ सभा, चेन्नई अध्यक्ष श्री उगमराज सांड, अभातेममं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती माला कातरेला, तमिलनाडु अल्पसंख्यक आयोग के महनीय सदस्य श्री प्यारेलाल पितलिया, साहुकारपेट ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री विमल चिप्पड़, ट्रिप्लीकेन से गौतमचन्द सेठिया, नार्थ टाउन तेरापंथ परिवार से अध्यक्ष श्री राजकरण बैद, महावीर संचेती, वरिष्ठ श्रावक सोहनलाल खाटेंड, मुमुक्षु कोमलबाई आदि गणमान्य व्यक्ति ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। नॉर्थ टाउन के भाइयों ने विसर्जन दिवस के उपलक्ष में गीतिका प्रस्तुत की। तुलसी अष्टकम का संगान मंत्री रीमा सिंघवी ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन साध्वी अमितरेखाजी ने किया।
नार्थ टाउन तेरापंथ परिवार का एवं महिला मंडल की बहनों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। महिला मंडल की ओर से मंत्री रीमा सिंघवी ने एवं नार्थ टाउन के मंत्री पुखराज पारख ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। उपस्थित सभी को विसर्जन दिवस के उपलक्ष्य में संकल्प पत्र दिए गए एवं भरने की प्रेरणा दी गई। साध्वीश्रीजी के मंगल पाठ से कार्यक्रम का समापन हुआ।
You can also send your news here for publication.
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment