स्मार्ट गर्ल ट्रेनर्स ट्रेनिंग का आयोजन

◆ मरुधर केसरी जैन कॉलेज फ़ॉर वुमेन वानीयमबाड़ी में

◆ कॉलेज के 3000 छात्रों को बीजेएस देगी प्रशिक्षण

चेन्नई 26.06.2023 : भारतीय जैन संघटना, तमिलनाडु द्वारा दो दिवसीय स्मार्ट गर्ल प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मरुधर केसरी जैन कॉलेज फॉर वुमेन, वानीयमबाडी में आयोजित हुआ।

https://youtu.be/1VChyQlBSE4

 मास्टर ट्रेनर श्रीमती मेघना जैन ने इस कार्यशाला में विविध सत्रों में स्मार्ट गर्ल विषयों का प्रशिक्षण दिया। इस शिविर में 69 प्रशिक्षकों ने पुरें मनोयोग से सहभागिता निभाई। 23 और 24 जून को बीजेएस तमिलनाडु के तत्वावधान में वानीयमबाड़ी चैप्टर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के अन्तिम दिन सभी प्रशिक्षकों का भिन्न भिन्न तरीकों से परीक्षण किया गया। 

प्रशिक्षण सत्र का वीडियो देखने के लिए इस लाइन को क्लिक करें

2023 के कार्यकाल की इस प्रथम कार्यशाला में स्मार्ट गर्ल टीम के मार्गदर्शक श्री महेंद्र रांका, स्टेट हेड श्री संजय भंसाली और को-हेड श्रीमती युज्वल जैन की कड़ी मेहनत का परिणाम था। प्रबंधन और संकाय सदस्यों के पूर्ण सहयोग से तमिलनाडु में वास्तव में अद्भुत शुरुवात हुई हैं।

बीजेएस तमिलनाडु स्मार्ट गर्ल हेड संजय भंसाली ने बताया कि हमारे पास अब कुल मिलाकर 69 महत्वाकांक्षी प्रशिक्षक पंजीकृत हैं। अद्भुत टीओटी के लिए हमारी गतिशील और समर्पित मास्टर ट्रेनर श्रीमती मेघना जैन 


को बहुत-बहुत बधाई सम्प्रेषित की। 

अगले 5 वर्षों के लिए एमकेजेसी में 3000 छात्राओं को सक्षम बनाने के लिए कॉलेज की ओर से कॉलेज ट्रस्टी श्री लिकमचंद सिंघवी और बीजेएस की और से श्री महेंद्र रांका के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।इस आयोजन में बीजेएस तमिलनाडु के सह-कोषाध्यक्ष श्री दिलीप बाफना, वानीयमबाड़ी के अध्यक्ष श्री मयूर पोरवाल, सचिव श्री महावीर गोलछा का सहयोग मिला।कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एम. इनबावल्ली एवं अन्य फैकल्टी का भी सहयोग सराहनीय रहा। राष्ट्रीय स्मार्ट गर्ल हेड डॉ. हर्षिता जैन और बीजेएस हेड आफिस को विशेष धन्यवाद। इस महत्वपूर्ण कार्ययोजना में सीमा शिंदे, प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश पटावरी और प्रदेश सचिव श्री कमल किशोर तातेड़ का विशेष श्रम रहा। यह सूचना बीजेएस तमिलनाडु के प्रचार प्रसार विभाग द्वारा प्राप्त हुई।


You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647