महावीर इंटरनेशनल मरुधर, अहमदाबाद द्वारा शीतल जल प्याऊ का उद्घाटन
अहमदाबाद 19.04.2023 : महावीर इंटरनेशनल मरुधर अहमदाबाद द्वारा शीतल जल की प्याऊ का मंजूश्री हॉस्पिटल शाहीबाग में निर्माण किया गया। जिसका उद्घाटन बुधवार सुबह 8:00 मंजूश्री हॉस्पिटल में रखा गया।
सामूहिक नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। तत्पश्चात महावीर इंटरनेशनल मरुधर के अध्यक्ष श्री विनोद संकलेचा ने अपने वक्तव्य में पधारे हुए सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए लाभार्थी परिवार स्वर्गीय विमलादेवी (किरणदेवी) धर्मपत्नी सुरेशकुमारजी की स्मृति में श्रीमती शांतिदेवी गणेशमलजी भंसाली परिवार की खूब खूब अनुमोदना की एवं महावीर इंटरनेशनल मरुधर के सभी युवा साथियों के विशेष श्रम के लिए आभार किया।
https://canva.me/Cx6t60TT7yb For More Enquiry +91-9444647600 |
समाजसेवी श्रीमान माणकचंदजी ललवानी, कनाना प्रगति मंडल के पूर्व अध्यक्ष श्री राजेंद्र कोठारी, जे सी आई अहमदाबाद के पदाधिकारी श्री सचिन बोहरा ने महावीर इंटरनेशनल मरुधर के इस सेवा कार्य को बहुत ही मानवीय और सेवा का एक महत्वपूर्ण कार्य बताया एवं लाभार्थी परिवार के प्रति खूब खूब अनुमोदना ज्ञापन किया।
लाभार्थी भंसाली परिवार की ओर से श्री सुरेशजी भंसाली ने महावीर इंटरनेशनल का आभार ज्ञापन करते हुए कहा मानव सेवा का यह कार्य करने का हमें मौका प्रदान किया उसके लिए महावीर इंटरनेशनल मरुधर की पूरी टीम के प्रति खूब-खूब साधुवाद व्यक्त किया।
लाभार्थी गणेशमलजी भंसाली परिवार का महावीर इंटरनेशनल मरुधर के युवा साथियों ने साफा, शाल, माला से बहूमान किया। महावीर इंटरनेशनल मरुधर के सेक्रेटरी प्रवीण गोलेछा ने आभार ज्ञापन किया, कार्यक्रम का कुशल संचालन दिलीप भंसाली ने किया।
समाचार साभार : दिलीप भंसाली/ राहुल गोलेच्छा
You can also send your news here for publication.
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment