"एक शाम, महावीर के नाम" में भक्तिमय गीतों से बांधा समा


जोधपुर : 03.04.2023 : भगवान महावीर जन्मकल्याणक के अवसर पर साध्वी श्री कुंदनप्रभाजी, साध्वी श्री प्रांजलप्रभाजी आदि ठाणा- 8 के सान्निध्य तेरापंथ भवन, पाल रोड़ में रात्रिकालीन कार्यक्रम के तहत् “एक शाम महावीर के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

भगवान महावीर के जीवन वृत्त को बताते हुये साध्वी श्री चारित्रप्रभाजी ने फरमाया कि भगवान का जीवन अहिंसा से ओत: प्रोत था। वे समता के आराधक थे और कष्टों व संघर्षों को सहते- सहते स्वयं को सिद्ध किया।

साध्वी श्री विद्युतप्रभाजी ने फरमाया कि हम अहिंसा, समता व मैत्री के पुरोधा का जन्मदिवस मना रहे है। महावीर ने ममता, ममत्व का त्याग किया और समता में प्रतिष्ठित हो गये। हम भी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राग और द्वेष को त्यागकर सिद्धत्व की दिशा में प्रस्थान करें, यही मंगल भावना। 

 कार्यक्रम में तेयुप सरदारपुरा भजन मंडली व महिला मंडल की बहनों द्वारा भगवान महावीर के भजनों का संगान किया गया।

 भगवान महावीर के प्रति अपने भावों को प्रस्तुत करते हुये साध्वी श्री चारित्रप्रभाजी, साध्वी श्री गौतमप्रभाजी, साध्वी श्री मध्यस्थप्रभाजी, सामुहिक साध्वीवृन्द, तेरापंथ महिला मंडल, श्री जितेन्द्र गोगड, श्री सुनील बैद, बाल कलाकार कवि जैन आदि ने भक्तिमय गीत से भगवान महावीर की स्तुति की।

साभार : तेयुप सरदारपुरा, जोधपुर

You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647