बालिका पढेगी तो अपनी, परिवार व देश की उन्नती होगी- माण्डोत


◆ बालिका विद्यालय के कक्षा कक्ष का लोकार्पण

★ भामाशाहों ने प्रवेश द्वार और बोरवेल सेट लगाने की घोषणाएं

खिवाड़ा (राजस्थान) 01.04.2023 : बालिका पढेगी तो अपनी, परिवार व देश की उन्नती होगी- यह विचार मुंबई-चैन्नई एकता परिषद् के संयोजक केवलचन्द माण्डोत ने शनिवार को कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मे भामाशाह हेमराज मीठालाल श्रीश्रीमाल की ओर से निर्मित कक्षा-कक्ष के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि बालिका के शिक्षित होने से परिवार, समाज, राज्य व देश का विकास होगा।

इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष दलपत सिंह, सरपंच श्रीपाल वैष्णव, मीठालाल श्रीश्रीमाल, बालाजी ट्रस्ट अध्यक्ष घीसूलाल पुनमिया, पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल शर्मा, उपसरपंच प्रहलाद चौहान, तेजाराम चौधरी, मेला कमेटी उपाध्यक्ष हस्तीमल दर्जी, विनोद श्रीश्रीमाल, बस्तीमल सोनल, खेतरपाल गर्ग, मुश्ताक, भंवरसिंह मेवी, हेमराज दर्जी , रोकड़चन्द शर्मा, सोहनलाल सोनल, पुष्पा श्रीश्रीमाल, खुशबु कण्डारा, रेखा चौहान सहित कई जने उपस्थित थे। विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का सम्मान किया गया। 

◆ भामाशाहो ने की घोषणा -

इस मौके पर भामाशाह व बालाजी ट्रस्ट उपाध्यक्ष केवलचंद माण्डोत ने बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश द्वार व रानीबाई मीठालाल श्रीश्रीमाल ने बोरवेल सेट की घोषणा की गई।


You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647