फिल्म अभिनेता गोविंदा को दिया जायेगा "संस्कृति कलाश्री पुरस्कार"

फाइल फोटो

चेन्नई : संस्कृति कल्चरल फांउडेशन की 24 वीं नवगठित टीम का शपथग्रहण समारोह रविवार को होटल नोवोटेल सिपकोट, ओ एम आर में आयोजित हुआ।

शपथग्रहण की पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 👇

समारोह में कदरदान चेयरमैन श्री आनंद बिहानी

ने सदन में उपस्थित सदस्यों को बताया की इस साल कदरदान दिवस पर बॉलीवुड फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता श्री गोविंदाजी आ रहे है, उन्हें संस्कृति कलाश्री अवार्ड से विभूषित किया जाएगा।

जीवन परिचय

गोविंदा (60वर्षीय) भारतीय फिल्‍म अभिनेता हैं, जो कि बॉलीवुड फिल्‍मों में अपने काम की वजह से जाने जाते हैं। गोविंदा ने 2004 में कांग्रेस पार्टी जॉइन की और मुम्‍बई नॉर्थ से लोकसभा का चुनाव जीता। लोग प्‍यार से लोग उन्‍हें 'चीची' भी कहते हैं। 

पृष्‍ठभूमि

गोविंदा का जन्‍म एक पंजाबी परिवार में मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम अरूण कुमार आहूजा और मां का नाम निर्मला देवी है। 

पढ़ाई

उनकी पढ़ाई अन्‍नासाहेब वर्तक कॉलेज वसई, महाराष्‍ट्र से हुई, जहां उन्‍होंने कॉमर्स से स्‍नातक पूरा किया। 

शादी

गोविंदा की शादी सुनीता आहूजा से हुई थी। उनके दो बच्‍चे नर्मदा आहूजा और यशवर्धन आहूजा हैं। 

करियर

गोविंदा के करियर की शुरूआत फिल्‍म 'इल्‍जाम' से हुई थी जो बॉक्‍स आफिस पर सुपरहिट रही थी। इसके बाद उन्‍होंने कई फिल्‍मों में काम किया और उनके काम की सभी ने सराहना की। 1990 से 1999 के बीच का समय उनके लिए काफी अच्‍छा रहा उनकी फिल्‍मों को और उनके अभिनय को आलोचकों और दर्शकों ने तो सराहा ही, इसके साथ ही साथ उन्‍हें बॉक्‍स आफिस पर भी सफलता मिली।  

पुरस्‍कार

अपने बॉलीवुड करियर के दौरान गोविंदा ने फिल्‍मों से सम्‍बन्धित कई पुरस्‍कार प्राप्‍त किये हैं। गोविंदा को चार बाद जी सिने अवार्ड, एक बार फिल्‍म फेयर स्‍पेशल अवार्ड और एक बार फिल्‍म फेयर बेस्‍ट कॉमेडियन अवार्ड से नवाजा जा चुका है। 

You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647