मिले सुर मेरा तुम्हारा - संगीत संध्या


★ भारतीय संस्कृति की विविधता में एकता को दर्शाती

◆ संस्कृति कल्चरल एकादमी की शानदार प्रस्तुति

चेन्नई : गत रविवार को म्यूजिक अकादमी में संस्कृति के कलाकारों ने एक शानदार संगीत कार्यक्रम को अंजाम दिया। भारत में कश्मीर से कन्याकुमारी, कच्छ से कोहिमा तक के विभिन्न खानपान, पहनावा, लोक कलाएं, रहन सहन और विभिन्न बोलियों को बड़े ही निराले अंदाज में पेश किया। 170 मिनट तक चले इस कार्यक्रम में दर्शक इतने मोहित हो गए कि मानो वे कुर्सी से चिपक गये हो। क्रमशः उत्तर, पूर्व, दक्षिण, पश्चिम और मध्य भारत का एक वर्चुअल भ्रमण करा दिया। कार्यक्रम के प्रभारी विनोद कोठारी ने बताया कि जितने भी कलाकार थे, उनमें कोई भी पेशेवर नहीं था। एक और प्रभारी श्रीमती सरिता राठी ने बताया कि कुल 88 कलाकारों ने मंच पर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए।

 म्यूजिक अकादमी का हॉल खचाखच भरा हुआ था। अध्यक्ष श्री नितेश चोवाटिया ने स्वागत और मंत्री नितिन बोथरा ने आभार पेश किया। दृश्य और आवाज का समन्वय श्री संदीप चौरारिया और सरिता फोमरा ने किया। मंच की पृष्ठभूमि का तालमेल सर्व श्री बीरेंद्र सिंघवी तथा मदन सुराणा कर रहे थे। मेजबानी की पूरी व्यवस्था श्री जयंतीलाल तलेसरा ने संभाली। सूत्रधार की भूमिका में सीमा सुरजन, एम जी बोहरा एवम सुधीर कांकरिया ने पूरे कार्यक्रम को एक माला में पिरो दिया। देश की विविधता में एकता का सुखद अनुभव और सुरीले गीत संगीत की अविष्मरणीय यादें लेकर दर्शक घर पहुंचे।

समाचार साभार : राजेश सुराणा


You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647