प्रतिभा, ज्ञान, क्रियान्विति एवं व्यक्तित्व विकास का संगम स्थल- 'हुनर' : सीए अनिल लूणावत



★ टीपीएफ हुनर द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना

◆ टैली एवं ग्रैफिक्स कोर्सस सम्भागी को प्रदत्त किये प्रमाण पत्र

चेन्नई : तेरापंथ प्रोफेशनल फारम के साथ आरसीसी मैग्नम और जीतो चेन्नई के सयुक्त तत्वावधान में तेरापंथ जैन विद्यालय में युवाओं को स्वरोजगार योग्य बनाने के उद्देश्य से टीपीएफ हुनर कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। अल्प चार्ज के साथ योग्य प्रतिभाओं को कम्प्यूटर ग्राफिक्स डिजाइनिंग एवं टेली एकाऊंट कोर्स सिखाया जाता है। पिछले दो टेली बैच एवं एक ग्राफिक डिजाइनिंग बैच का समापन समारोह तेरापंथ जैन विद्यालय पट्टालम के प्रांगण में मनाया गया।

इस समारोह में मुख्य अतिथि श्री गौतमचन्द बोहरा (चेयरमैन तेरापंथ एजुकेशनल एवं मेडिकल ट्रस्ट), आरसीसी मैग्नम के अध्यक्ष श्री सुनील श्रीश्रीमाल, मंत्री श्री दीपक जैन, श्री दिनेश धोखा (चेयरमैन आचार्य श्री महाप्रज्ञ नॉलेज सेंटर), श्री टी आर आच्छा, श्री अनिल लुणावत (राष्ट्रीय संयोजक टीपीएफ हुनर), श्री विवेक बोथरा (चेन्नई संयोजक हुनर), श्री सुनील बाफना (चेन्नई सह संयोजक हुनर) ने अपनी उपस्थिति से सभी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया।

कार्यक्रम की शुरुआत श्री अशोक लुणावत के मंगलाचरण से हुई। स्वागत स्वर श्री दिनेश धोखा द्वारा दिया गया। राष्ट्रीय हुनर संयोजक श्री अनिल लुणावत ने कहा कि हुनर जो कि एक ऐसा केंद्र है जहां प्रतिभा, ज्ञान, क्रियान्विति एवं व्यक्तित्व विकास को निखार दिया जाता है, उस स्किल डेवलपमेंट सेंटर के बारे में जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में जॉब प्लेसमेंट के बारे में भी प्रकाश डाला।


श्री गौतम बोहरा द्वारा एवं श्री तेजराज आच्छा ने विद्यार्थियों को मोटिवेशन स्पीच दिया। आरसीसी मैग्नम के अध्यक्ष श्री सुनील श्रीश्रीमाल ने हुनर प्रोजेक्ट पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रतिभागी विद्यार्थियों एवं प्रशिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए इस कार्य की सराहना की और कहां कि अति अल्प फीस में सिखाना और साथ में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवाना, काबिले तारीफ है।  इस बैच के सम्भागी सभी 34 विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों का सम्मान टीपीएफ हुनर द्वारा किया गया। श्री विवेक बोथरा ने कार्यक्रम में सम्मिलित सभी अतिथियों, प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद देते हुए नियमित हुनर के लिए निशुल्क विद्यालय परिसर उपलब्ध करवाने के लिए एजुकेशन एंड मेडिकल ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री सुनील बाफना ने किया।

You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647