आत्मभक्ति, गुरुभक्ति, संघभक्ति, श्रुतभक्ति से बने सम्पन्न - मुनिश्री जिनेशकुमार


★ उपासक- उपासिका परिचय-प्रेरणा संगोष्ठी का आयोजन

◆ 64 उपासक-उपासिकाएँ बनी सहभागी

हिन्दमोटर (कोलकाता) 19.03.2023 : युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनिश्री जिनेशकुमारजी ठाणा-3 के सान्निध्य में G.T. रोड़ स्थित फणिन्द्र भवन में उपासक- उपासिका परिचय-प्रेरणा संगोष्ठी का आयोजन श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा द्वारा किया गया।

■ उपासक का जीवन अन्य व्यक्तियों से विलक्षण

 इस अवसर पर मुनिश्री जिनेशकुमारजी ने कहा कि तेरापंथ धर्मसंघ एक मर्यादित, व्यवस्थित धर्मसंघ है। इस धर्मसंघ में अनेकों गतिविधियां संचालित होती है। उनमें से एक महत्त्वपूर्ण गतिविधि है- उपासक श्रेणी। यह आचार्य श्री तुलसी का एक विशेष आयाम व तेरापंथ महासभा का एक प्रकल्प है। उपासक अर्थात् आत्मा की, गुरु की, संघ की सेवा करने वाला। उपासक जहां साधु- साध्वी नहीं पहुंच सकते है। वहां गुरु की आज्ञा से धर्माराधना व पर्युषणाराधना कराने के लिए जाते है। समाज के लिए इनकी उपयोगिता असंदिग्ध प्रतीत हो रही है। उपासक अच्छा जीवन जीएं। कथनी-करनी की समानता हो। स्वभाव विनम्र, मृदु व प्रामाणिक होना चाहिए।


■ संघ और संघपति के प्रति रहे पूर्ण समर्पित

मुनिश्री ने आगे कहा कि उपासकों को आत्मभक्ति, गुरुभक्ति, संघभक्ति, श्रुतभक्ति के द्वारा आगे बढ़ना है। संघ और संघपति के प्रति पूर्ण समर्पित रहे। प्रचार-प्रसार के साथ आत्मा के प्रति सजग रहे। आत्मा की आराधना के लिए ज्ञान, दर्शन, चारित्र, तप की आराधना करें। संघ सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहे। नशामुक्त जीवन जीएं।

मुनिश्री ने आगे विशेष रूप से कहा कि उपासक का जीवन विलक्षण व विशिष्ट हो, यह अपेक्षित है। 

कार्यक्रम का शुभारंभ उपासक-उपासिकाओं द्वारा गीत के संगान से हुआ। स्वागत भाषण स्थानीय तेरापंथी सभा अध्यक्ष मनोजजी कुंडलियां ने दिया। उपासिका डा. प्रेमलता चौरड़िया ने अपने विचार व्यक्त किये। आभार ज्ञापन मंत्री धनराजजी सुराणा ने किया व महावीरजी दुगड़ ने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन मुनिश्री परमानंद के किया। इस अवसर पर कोलकाता, हावड़ा, उपनगरीय क्षेत्रों एवं कोलाघाट, सेंथिया से लगभग 64  उपासक, उपासिकाएं संभागी बने। प्रवचन के पश्चात् उपासक- उपासिकाएं का परिचय कार्यक्रम भी हुआ। मुनिश्री ने विशेष प्रेरणा पाथेय प्रदान किया।


You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647