फ्रिज, एसी रिपेयर की दुकान में लगी जोरदार आग
★ अनेकों और एसी कंप्रेसर भी फटे,
◆ अग्निशमन की 3 गाडियों ने पाया आग पर काबू
बालोतरा 14.03.2023 - द्वितीय रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक एक फ्रिज, एसी रिपेयर की दुकान में काम करते समय अचानक सिलेंडर फट गया, जिससे जोरदार आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि आग की लपटें बहुत दूर-दूर तक आग के गोलों की तरह दिखाई देने लगी। दुकान में पड़े कई और कंप्रेसर भी जहां आग की भेट चढ़े, वहीं बाहर रोड़ पर खड़ी मोटर साइकिल को भी चपेट में ले लिया।
देखिये वीडियो 👆
मंगलवार दोपहर लगभग 3.00 बजे बालोतरा शहर के सेकेंड रेलवे क्रॉसिंग के समीप एसी रिपेयर करने दौरान गैस सिलेंडर फट गया। गैस सिलेंडर फटने से जोरदार आग लग गई तथा दुकान में रखे दो सिलेंडर फटने की सूचना बताई जा रही है। भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण चन्द मिनटों में ही सैकड़ों की संख्या में लोगों घटनास्थल पर पहुंच गए। आसपास के लोगों ने तुरन्त अग्निशमन विभाग को सूचना दी। बिजली घर में फोन कर वहां की बिजली को भी तुरन्त प्रभाव से बन्द करवा। अग्निशमन की गाड़ियां जब तक पहुंची तब तक आग ने बहुत ही भयावह रूप ले लिया था। करीब आधे घंटे की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया।प्रशासन अधिकारी पहुंचे मौके पर
सूचना मिलते ही बालोतरा डीएसपी नीरज कुमारी शर्मा, बालोतरा थानाधिकारी उगमराज सोनी मय जाब्ता भी घटनास्थल पर पहुंच गये। यातायात व्यवस्था को संभाला। इस सब में अच्छा रहा कि कोई जनहानि नहीं हुई। दुकानदार तुरन्त बाहर आ गया था।
पास में खड़ी मोटरसाइकिल भी आई आग की चपेट में
एसी कंप्रेसर के फटने से आग इतनी भयंकर थी कि दुकान में लगी आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दी। वहीं दुकान के बाहर रोड़ पर खड़ी एक मोटरसाइकिल भी आग ने चपेट में आ गई। आसपास के लोगों ने मोटरसाइकिल को दूर हटाने का प्रयास किया, तब तक मोटरसाइकिल में आग पकड़ दी थी।
लोगों की सूझबूझ से अन्य मोटरसाइकिलों को बचाया
वही पास में दो-तीन और मोटरसाइकिल खड़ी थी। पर लोगों की सूझबूझ से उन सभी मोटरसाइकिल को दूर हटा दिया।
सूचना मिलते ही दो अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियाँ तो जल्दी पहुंच गई थी। परंतु आग ने इतनी भयानक थी कि इस पर काबू नहीं पाया गया। तीसरी और अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने पहुंच कर उसने भी आग बुझाने का प्रयास किया, तब जाकर आग पर काबू पाया गया।
You can also send your news here for publication.
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment