अणुव्रत समिति द्वारा अणुव्रत अमृत महोत्सव पर रैली का आयोजन


पालघर ; अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वाधान में अणुव्रत समिति, पालघर द्वारा अणुव्रत आंदोलन प्रवर्तन के गौरवशाली 75 वे वर्ष के अवसर पर अणुव्रत अमृत महोत्सव समारोह का आयोजन 21 फरवरी 2023 मंगलवार को सुबह 8 बजे अणुव्रत रैली के साथ किया।

   रैली में अणुव्रत के 11 नियम पर आधारित तख्तियां, अणुव्रत बैनर, अणुव्रत गीत, अणुव्रत नारें आदि के साथ पूरे शहर में भ्रमण करते हुए सभा मे परिवर्तित हुई, जहाँ स्थानीय पत्रकारों की उपस्थिति में अणुव्रत समिति अध्यक्षा श्रीमती रेणुका बाफना ने अणुव्रत अमृत महोत्सव के उद्देश्यों व कार्ययोजनाओं से सबको परिचित करवाया और अणुव्रत संकल्प पत्र भरवाएं। तेरापंथ सभा अध्यक्ष देवीलाल जी सिंघवी, मंत्री हितेश बदामिया, महिला मंडल अध्यक्ष्या श्रीमती अनोखाबाई बदामिया, युवक परिषद, अणुव्रत समिति, किशोर मंडल, कन्यामंडल, ज्ञानशाला के बच्चों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती रचना सिंघवी, मंत्री पारस सिंघवी के साथ पूरी अणुव्रत समिति की टीम आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय रही। 

समाचार प्रदाता - दिनेश राठोड़

You can also send your news here for publication.

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748