चेन्नई एवं तमिलनाडु के कई शहरों में जैन समाज द्वारा 06 जनवरी को निकाली जाएगी महारैली
श्री सम्मेद शिखर एवं श्री पालिताना तीर्थों की सुरक्षा- पवित्रता के लिए श्री जैन महासंघ के तत्वावधान में होगी रैली
चेन्नई 04.01.2023 ; श्री जैन महासंघ चेन्नई के तत्वावधान में चारों सम्प्रदायों के संघों/ट्रस्टों के अध्यक्ष एवं सचिव महोदय की तीर्थ सुरक्षा एवं पवित्रता अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु एवं सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में अनेकों मीटिंगे रखी गई। जिसकी समाज को समय समय पर सूचना दी गई। आज श्री आराधना भवन की मीटिंग में निर्णय लिया गया कि महारैली हेतु स्थान परिवर्तन किया गया है। प्रशासन के अनुरोध एवं अनुमति के अनुसार अब महारैली का प्रस्थान
दिनांक 06.01.2023 शुक्रवार सुबह 08.30 बजे से चिन्दादरीपेट गुरु श्री शान्ति विजय मंदिर सर्कल से शुरू होकर साऊथ कुवम रोड, चित्रा टॉकिज सर्कल से होते हुए राजरत्नम स्टेडियम, एग्मोर तक जाएगी।
वहां पर सामूहिक सभा का आयोजन गुरु भगवंतों की निश्रा में रखा गया है।
36 कौम के सर्व समाज के अग्रणीयों ने भी तीर्थों की सुरक्षा-पवित्रता बनाए रखने हेतु विरोध प्रकट कर रहे श्री जैन महासंघ को सम्पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
यह भी निर्णय लिया गया कि
1. जैन समाज के सदस्यों द्वारा संचालित प्रतिष्ठान दोपहर 02.00 बजे तक बंद रखा जाएं।
2. श्री संघों के भाईयों के लिए सफेद पौशाक एवं
3. बहनों के लिए लाल साड़ी ड्रेस कोड निर्धारित किया है।
न्यूज शुभ से बात करते हुए श्री जैन महासंघ के अध्यक्ष श्री राजकुमार बड़जात्या ने बताया कि इस महारैली में उत्साह के साथ चेन्नई और आस पास के अनेकों क्षेत्रों के हजारों की संख्या में भाई, बहन, बच्चें भाग लेंगे।
महारैली संयोजक श्री पन्नालाल सिंघवी ने बताया कि जैन समाज के ट्रस्टों, सामाजिक संस्थाओं द्वारा संचालित विद्यालयों में 06 जनवरी को स्वेच्छा से अवकाश घोषित किया है।
कोषाध्यक्ष श्री कांतिलाल भण्डारी ने बताया कि जैन समाज के सदस्य अपने इष्ट मित्रों सहित तीर्थ रक्षार्थ सपरिवार ज्यादा से ज्यादा संख्या में महारैली में पधारकर जिनशासन का गौरव बढ़ायेंगे।
You can also send your news here for publication.
For Publish Advertisements on NEWSSHUBH - Whatsapp 'AD' to
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment