जैन समाज द्वारा 06 जनवरी को निकाली जायेगी महारैली


★ श्री सम्मेद शिखर बचाओं के लिए श्री जैन महासंघ के तत्वावधान में होगी रैली

◆ समस्त जैन समाज के पदाधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों ने सर्वसम्मति से लिया निर्णय

  चेन्नई 02.01.2023 ; श्री जैन महासंघ चेन्नई के तत्वावधान में चारों सम्प्रदायों के संघों/ट्रस्टों के अध्यक्ष एवं सचिव महोदय की तीर्थ सुरक्षा, सह पवित्रता अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु एवं सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में महासंघ कार्यालय में मीटिंग रखी गई। सभा की शुरुआत सामूहिक रूप से नवकार मंत्र से प्रारम्भ की गई। 

 अध्यक्ष श्री राजकुमारजी बड़जात्या ने पदाधिकारिगणों एवं विभिन्न संस्थाओं से पधारे हुए समस्त धर्मप्रेमी गणमान्यगणों का अभिनन्दन स्वागत किया।


 श्री पन्नालालजी सिंघवी ने बताया कि 20-20 तीर्थंकरों की निर्वाण स्थली को राज्य सरकार द्वारा 2018 में पर्यटन स्थल घोषित कर अधिसूचना जारी की एवं केन्द्रीय सरकार पर्यटन मंत्री द्वारा इसे पास किया गया और श्री पालिताना महातीर्थ पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमारे गुरु भगवंतों एवं श्रावक श्राविकाओं के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार तथा रोहिशाला में प्राचीन पगलिए की तोड़फोड़ एवं अतिक्रमणों से तीर्थ सुरक्षा हेतु मीटिंग बुलाई गई है, अतः इसमें आप सबके सुझावों का स्वागत है। सभा में से अनेकों ने सुझाव दिए एवं उन पर विचार विमर्श के पश्चात सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 
1. गुरु श्री शान्ति विजय कॉलेज, वेपेरी से जैन दादावाड़ी, अयनावरम तक 
 दिनांक 06.01.2023 शुक्रवार को सुबह 08-30 बजे से महारैली निकाली जाए।
2. दादावाड़ी में धर्मसभा का आयोजन के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएं। 
3. इसकी सूचना तमिलनाडु के सभी जैन संघों को सूचित कर वहां पर भी अपने-अपने स्तर पर रैली की जाएं।
4. तमिलनाडु के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से समय लेकर एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा ज्ञापन सौंपा जाए। 
5. केन्द्रीय सरकार के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, पर्यटन मंत्री एवं झारखंड एवं गुजरात सरकार को ज्ञापन भेजा जाए। 
6. इस हेतु 15 सदस्यों की कमिटी नियुक्त की गई। 
 धर्म सभा में विशेष अतिथि वार्ड पार्षद (काउन्सलर) श्री राजेशजी जैन (रंगीला), माइनोरिटी कमिशन के सदस्य श्री प्यारेलालजी पितलीया एवं चारों सम्प्रदायों के विभिन्न संघों के पदाधिकारिगणों ने गरिमामयपूर्ण उपस्थिति देकर धर्म रक्षार्थ तन-मन-धन से सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

  समाचार साभार : कांतिलाल भण्डारी

You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM


For Publish Advertisements on NEWSSHUBH - Whatsapp 'AD' to

https://wa.me/+919444647600


For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647