मेवाड़ जैन सेवा संस्था द्वारा "मेवाड़ उत्सव 2023" का भव्य आयोजन


★ समर्पण, शौर्य का अनोखा क्षेत्र मेवाड़

बंगलुरू  21.01.2023 ; मेवाड़ जैन सेवा संस्था द्वारा मेवाड़ उत्सव 2023 का सुंदर कार्यक्रम पैलेस ग्राउंड गेट नंबर 9 प्रिंसेस श्राईन में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम जैन ध्वज, तिरंगे एवं कर्नाटका ध्वज को लहराते हुए मुख्य उद्घाटनकर्ता मनोहरलाल, विमलकुमार चिराग यश कटारिया परिवार के साथ मार्च पास्ट करते हुए, संस्था के सदस्यगण मंच की ओर आए, दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रगान एवं कन्नड़ गीत से सभी ने देशभक्ति का परिचय दिया। अनिल पोखरना ने पधारे हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। विनीत दक ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। संस्था के नारी शक्ति ने स्वागत गीतिका की प्रस्तुति देते हुए सभी का स्वागत सम्मान किया। दानदाताओं को मुख्य मंच पर शॉल, माला, साफा पहना कर उनका सम्मान किया गया। चेतन टेबा ने अन्न का अनादर नहीं करे, उसके लिए जोरदार अपनी भावनाओं की प्रस्तुति देते हुए लोगो को जागृत किया। इस अवसर पर कर्नाटक सांसद श्रीमान लहरसिंह ने समाज हित में अपनी भावना प्रेषित की एवं कहा आज के युग में संगठन की बहुत ज्यादा अपेक्षा है। मुख्य उद्घाटनकर्ता परिवार से विमल कटारिया ने संगठन में हो रहे असामाजिक तत्वों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमें ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए, जो इस समाज के अंदर अलगाव और बिखराव की स्थिति पैदा करते हैं एवं उन लोगों का बहिष्कार करना चाहिए, ऐसे लोगो का हमें डटकर मुकाबला करना चाहिए।

 इस अवसर पर मेवाड़ मदारिया साजनन संघ आंजणा कमेटी के मंत्री ईश्वर श्रीमाल एवं सूरत से पधारे हुए श्री मुकेश बाबेल ने भी विचार रखे। पुखराज मेहता, ललित मांडोत, शांतिलाल पितलिया, लादूलाल पितलिया, मूलचंद पोरवार, एम•आर•के• ग्रुप से बाबूलाल कोठारी आदि महानुभावों ने समाज हित में अपनी भावना प्रेषित की।

 कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मोटिवेशनल स्पीकर हर्षवर्धन जैन ने जीवन के महत्वपूर्ण अनुशासन एवं कार्य बताए। कैसे जीवन यापन करें, इस पर एक घंटा जोरदार मोटिवेशन दिया। इसी कड़ी में आगे हनुमानगढ़ से पधारी अभिलाषा बांठिया ने अपने सुमधुर आवाज से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में एम•जे•एस•एस ऐप्स की जानकारी आजाद बोहरा और पंकज पितलिया ने दी। सुरेश मुणोत द्वारा डायरेक्टरी का विमोचन करने के लिए विचार विमर्श किया गया। जिसमें दानदाताओं ने खूब उत्साह के साथ इसमें अपनी सहमति दर्ज करवाई। जिसमे श्रीमान डिगरीमल, शांतिलाल, ख्यालीलाल, धर्मचन्द, गौतमचंद दक बरार वालो ने डायरेक्ट्री के मुख्य लाभार्थी बने। आगे लक्की ड्रा के माध्यम से सभी आगुंतकों को आकर्षक बिंदु बना कर इस कार्यक्रम को और भी मनोरंजनकारी बना दिया एवं सभी ने उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश चावत एवं रतन कटारिया ने किया। आभार ज्ञापन विकास बोहरा ने किया। इस आयोजन में संस्था के सभी 56 साथियों ने पिछले 2 महीनो से अपनी सेवाएं एवं योगदान दिया।

 समाचार साभार : राजेश चावत

You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM


For Publish Advertisements on NEWSSHUBH - Whatsapp 'AD' to

https://wa.me/+919444647600


For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647