सकारात्मक की शक्ति कार्यशाला का आयोजन


★ तेरापंथ महिला मण्डल, चेन्नई द्वारा

◆ तत्व ज्ञान आधारित बोर्ड गेम में महिलाओं ने उत्साह से लिया भाग


 साहूकारपेट, चेन्नई 26.12.2022 ; अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल, चेन्नई द्वारा रूपांतरण कार्यशाला विषय "THE POWER OF AFFIRMARIONS" (सकारात्मक की शक्ति) का आयोजन तेरापंथ सभा भवन, साहूकारपेट, चेन्नई में किया गया।

 कार्यशाला का शुभारंभ सामूहिक नमस्कार महामंत्र से हुआ। महिला मंडल की बहनों द्वारा प्रेरणा गीत का संगान हुआ।


उपाध्यक्ष गुणवंती खांटेड ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया।अध्यक्ष पुष्पाजी हिरण ने सभी का स्वागत करते हुए सकारात्मक सोच पर अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। सहमंत्री कंचन भंडारी ने नारी लोक का वाचन किया। 

 मुख्य वक्ता दीपालीजी सेठिया ने कार्यशाला के विषय पर प्रकाश डालते हुए सकारात्मक वाक्य नकारात्मक सोच पर काबू पाने वाला यह शब्द Affirmation पर अनेक उदाहरण एवं घटनाओं के माध्यम से सुंदर शैली में अपना सारगर्भित वक्तव्य पेश किया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री रीमा सिंघवी ने किया।

केंद्र द्वारा निर्देशित कालू तत्व शतक, जैन तत्व विद्या पुस्तक पर आधारित बोर्ड गेम प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस बोर्ड गेम में दो-दो की टीम बनाकर प्रतियोगियों को गेम के नियम अनुसार करवाया गया। सभी ने इस बोर्ड गेम को बड़े उत्साह के साथ खेल कर अपने ज्ञान की वृद्धि का माध्यम समझते हुए प्रतियोगिता की सराहना करते हुए पुनः इस गेम का आयोजन रखने के लिए निवेदन किया। इस गेम में सर्वाधिक अंक पाकर विजेता पुरस्कार प्राप्त किया श्रीमती सुभद्रा लुणावत ने। बोर्ड गेम का संचालन अध्यक्ष पुष्पा हिरण एवं मंत्री रीमा सिंघवी ने किया। कार्यक्रम में सभी पदाधिकारीगण एवं कार्यसमिति सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ धन्यवाद ज्ञापन सहमंत्री लता पारख ने दिया।


मुख्य वक्ता दीपालीजी सेठिया, बोर्ड गेम विजेता श्रीमती सुभद्रा लुणावत का महिला मण्डल द्वारा सम्मान किया गया।

You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM



For Publish Advertisements on NEWSSHUBH - Whatsapp 'AD' to

https://wa.me/+919444647600


For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647