भिक्षु धाम में धम्म जागरणा का आयोजन

प्रतिभा का निर्माण करने के लिए कठोर पुरुषार्थ करना पड़ता है - मुनिश्री अर्हत् कुमार

भिक्षु धाम, बंगलुरू ;  मुनिश्री अर्हत् कुमारजी विहार करते हुए भिक्षु धाम अडकमारनहल्ली पहुंचे। जहां पर धम्म जागरणा का आयोजन हुआ।
  मुनिश्री ने कहा अमीर की पूजा धन रहने तक, राजा की पूजा सीमा तक और नेता की पूजा पद रहने तक होती है, पर प्रतिभावान व्यक्ति चाहे देश में रहे या विदेश चला जाए वह हर जगह पूजा जाएगा। उन्होंने कहा कि माँ के पेट से केवल शरीर का निर्माण होता है, प्रतिभा का नहीं। प्रतिभा का निर्माण करने के लिए कठोर पुरुषार्थ करना पड़ता है। जब गरीब घर में जन्म लेकर भी कोई लाल बहादुर शास्त्री अथवा अब्दुल कलाम बन सकते हैं, तो फिर हम आगे क्यों नहीं बढ़ सकते हैं। व्यक्ति कठोर पुरुषार्थ करे और आगे बढ़े।
मुनिश्री ने समय का महत्व बताते हुए कहा कि जीवन में एक वर्ष की क्या कीमत है, यह उस विद्यार्थी से पूछो जो अनुत्तीर्ण हो गया, एक महिने की कीमत ऐसी महिला से पूछो जिसके अठमासिया बच्चा पैदा हो गया, एक सप्ताह की कीमत साप्ताहिक पत्रिका के सम्पादक से पूछो जो समय पर पत्रिका प्रकाशित न कर पाया, एक दिन की कीमत उस मजदूर से पूछो जिसे मेहनत की मजदूरी नहीं मिली, एक घंटे की कीमत सिकंदर से पूछो जो एक घंटे की जिंदगी के लिए अपना साम्राज्य देने का तैयार हो गया, एक मिनट की कीमत उससे पूछो जो वर्ल्डट्रेड सेंटर पर हुए हमले से एक मिनट पहले बाहर निकल गया और एक सेकण्ड की कीमत उस ओलम्पिक खिलाड़ी से पूछो जो स्वर्ण पदक की बजाय रजत पदक ही पा सका। इसलिए हर व्यक्ति 24 घण्टों में 12 घंटे अवश्य मेहनत करे, फिर चाहे वे दिन के हो या रात के।
मुनि भरतकुमार ने कहा अमीर बाप का बेटा अमीर कहलाए यह कोई खास नहीं है, पर गरीब घर में जन्म लेकर भी अमीरी की ऊँचाइयों को छू लेना ही जीवन की असली सफलता है। मुनि जयदीप कुमार ने गीत संगान  किया। कार्यक्रम में स्वागत भिक्षु भारती अध्यक्ष मदन नाहर ने किया। प्रेक्षा संगीत सुधा, प्रज्ञा संगीत सुधा, सभाध्यक्ष कमल सिंह दुगड़ और सुधा जैन ने अपनी स्वलहरियो से भवन को गुंजायमान किया। संचालन मंत्री गौतम डोसी ने किया। इस अवसर पर पदाधिकारीगण एवं श्रावक समाज की उपस्थिति रही।

TATA NEU

You can also send your news here for publication.
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace Call  
+91-9080972748
https://wa.me/+916382435647