श्री चन्द्रप्रभु जैन नया मंदिर ट्रस्ट की नई टीम का गठन

संघवी रमेशकुमार मुथा बने अध्यक्ष और सुरेशकुमार कागरेचा बने सचिव

साहुकारपेट, चेन्नई 24.11.2022 ; श्री चन्द्रप्रभु जैन नया मंदिर ट्रस्ट, चेन्नई के चुनाव शांतिपूर्ण, निर्विघ्न एवं निष्पक्ष सुसम्पन्न हुए। ट्रस्ट बोर्ड में प्रवासी जालोर, सिरोही, पाली, बाड़मेर एवं जोधपुर जिलों के 3295 सदस्यों ने निर्धारित नियमानुसार 2022-2027 पंचवर्षीय के लिए 38 ट्रस्टीयो का चुनाव अपने-अपने जिलों में अपनी चुनाव पद्धति द्वारा किया। निर्धारित ट्रस्टीयों का चुनाव सम्पूर्ण कर उनमें से आज 9 पदाधिकारियों का चुनाव सहर्ष सम्पूर्ण हुआ।
अध्यक्ष पद संघवी रमेशकुमारजी मोहनलालजी मुथा (माण्डवला), उपाध्यक्ष संघवी तेजराजजी भूरमलजी कोठारी (बड़गाम), उपाध्यक्ष शा ताराचन्दजी मोतीलालजी वेदमुथा (पिलोवनी), उपाध्यक्ष शा खीमराजजी रुपचन्दजी बालड (गढसिवाणा), सचिव शा सुरेशकुमारजी तिलोकचंदजी कागरेचा (ओटवाला), सह सचिव शा विमलकुमारजी लहरचन्दजी शाह (दांतराई), सह सचिव भरतकुमारजी नेनमलजी जोगाणी (दांतराई), कोषाध्यक्ष शा किरणकुमारजी भलेचन्दजी राठौड़ (कालन्द्री) एवं सह कोषाध्यक्ष शा किशोरकुमारजी जुठमलजी सालेचा (मोदरान) निर्वाचित हुए।
सचिव सुरेशकुमार कागरेचा ने बताया कि संघ की सेवा का हम सबको सुअवसर प्रदान हुआ। मैं सभी ट्रस्टीगणों एवं पदाधिकारिगणों को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ तथा हम सबकी जिम्मेदारी है कि संघ की आकांक्षा एवं अपेक्षाओं पर खरा उतरें। श्री चन्द्रप्रभु दादा से प्रार्थना करता हूं कि यह संघ इस कार्यकाल में उत्तरोत्तर वृद्धि करें एवं जिनशासन की खुशहाली हो, हम श्रीवृद्धि में सहभागी बनें।
  समाचार साभार : कांतिलाल भण्डारी


 जुड़े शुभ न्यूज के व्हाट्सएप ग्रुप में

https://chat.whatsapp.com/GWPQBk0biaQBulrEE9NSDw

You can also send your news here for publication.
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace Call  
+91-9080972748
https://wa.me/+916382435647