एक मॉडल बना जैन साधु

मुमुक्षु प्रवीण बने मुनि श्री तारकपद्मसागरजी म.

बंगलुरू 20.11.2022 ; चेन्नई निवासी एक युवक जो अपनी भौतिक चकाचौंध की जिन्दगी जी रहा था। मॉडलिंग करता था, एक्टर था, एंजॉयमेंट के हर पल का आनन्द ले रहा था। लेकिन जीवन का एक क्षण ऐसा आया कि उसे भौतिकता नश्वर लगी और आध्यात्मिकता से नाता जोड़ने को उत्सुक हो गया।
माता श्रीमती जयश्री, पिता गुलाबचन्दजी कांकरिया का पुत्र प्रवीण कांकरिया अपनी युवा अवस्था में सांसारिक मॉडलिंग से आत्मा की मॉडलिंग की ओर अग्रसर हो गया। अभी तक तो बाहरी जिन्दगी के आमोद-प्रमोद को ही सब कुछ मान रहा था। अब वह अपने भीतरी आत्मानन्द को पाने के लिए संयम पथ का पथीक बन गया।

 रजोहरण प्रदान के अविस्मरणीय क्षण 👇


बंगलुरू शहर के सुशील धाम में रविवार की भौर एक नवीन रोशनी को लेकर आई। शुभ वेला में प.पू.आचार्य श्री अरविंदसागरसूरीश्र्वरजी म.सा. ने संसघ धर्म सभा में मुमुक्षु प्रवीण को मोक्षमार्ग का पथगामी बनाया, संयम रत्न प्रदान किया। अतीत की आलोयणा करवाई। नवीन जीवन का नवीन नामांकरण करते हुए मुमुक्षु प्रवीण को मुनि श्री तारकपद्मसागरजी म. नाम की उद्घोषणा की तो सारा सुशीलधाम जयघोषों से गुंजायमान हो गया। 


श्रद्धालु श्रावक समाज ने नवदीक्षित मुनि श्री को वन्दना की और इस अविस्मरणीय पल को अपनी नयनों से निहार के लिए अपने आप को सौभाग्यशाली माना।
  धन्य है जीनशासन, धन्य है जीनशासन में साधना रत

@ स्वरूप चन्द दाँती


 जुड़े शुभ न्यूज के व्हाट्सएप ग्रुप में

https://chat.whatsapp.com/GWPQBk0biaQBulrEE9NSDw

You can also send your news here for publication.
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace Call  
+91-9080972748
https://wa.me/+916382435647