बाल दिवस पर संसद भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम
★ जैविभा संस्थान की रही सहभागिता
◆ देश भर से चयनित किए गए 10 विद्यार्थियों में किया गया स्मृतिकुमारी का चयन
नई दिल्ली 14.11.2022 : भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर देश के विभिन्न शिक्षा संस्थानों के छात्रों को बुलाया गया। जैन विश्व भारती संस्थान मान्य विश्वविद्यालय के छात्र भी इसमे सहभागी बने। संस्थान की छात्रा स्मृति ने संसद भवन में चाचा नेहरू के जीवन चरित्र पर प्रस्तुति दी।
लाडनूं की छात्रा स्मृति कुमारी ने संसद में किया राजस्थान का प्रतिनिधित्व
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय तथा युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के तहत संसद में अपने विचारों की अभिव्यक्ति के लिए लाडनूं जैन विश्व भारती संस्थान मान्य विश्वविद्यालय में बीए बीएड की छात्रा स्मृतिकुमारी को अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित विभिन्न प्रमुख नेताओं व महत्वपूर्ण लोगों के बीच समृति कुमारी ने अपने विचार रखे। स्मृति ने अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। इसके लिए स्मृतिकुमारी का चयन देश भर से अनेकों विद्यार्थियों में चयनित किए गए 10 विद्यार्थियों की सूची में किया गया। इसके लिए स्मृति का चयन पहली बार जिला स्तर पर किया गया, जिसमें उसने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस सफलता पर संस्थान के कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने उसे बधाई दी और उत्तरोत्तर प्रगति की शुभाशंषा व्यक्त की।
Speecs By Smriti Student of JVB INSTITUTE at
Parliament House 👇
जुड़े शुभ न्यूज के व्हाट्सएप ग्रुप में
https://chat.whatsapp.com/GWPQBk0biaQBulrEE9NSDw
You can also send your news here for publication.
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM
For More Information & Booking About Vijay Palace Call
+91-9080972748
https://wa.me/+916382435647
Post a Comment
Post a Comment