सम्यक् दर्शन कार्यशाला दीक्षांत समारोह

अहमदाबाद 13.11.2022 ;  आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनि श्री कुलदीपकुमारजी एवं मुनिश्री मुकुलकुमारजी के सान्निध्य में सम्यक् दर्शन कार्यशाला का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया।
मुनि श्री कुलदीपकुमारजी के नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत के तत्पश्चात तेरापंथ युवक परिषद् अहमदाबाद के अध्यक्ष अरविंद संकलेचा ने अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए कहा कि इस कार्यशाला को सफल बनाने में संयोजक, सहसंयोजक एवं सहयोगी का विशेष सहयोग रहा। कार्यशाला के प्रायोजक श्रीमती सरलादेवी स्व. श्री नेमीचंदजी मालू परिवार एव श्रीमती मोहिनीदेवी महावीरचंद भंसाली परिवार का भी विशेष आभार ज्ञापन करते हुए बताया कि बहुत ही हर्ष की अनुभूति हो रही है की सम्यक् दर्शन कार्यशाला 2022 मे अहमदाबाद का कुल उतीर्ण परिणाम 97.64 % रहा। कुल 381 परीक्षार्थियों मे से 372 उतीर्ण हुए। (500+ फॉर्म भरे गए)
समण संस्कृति संकाय (जैन विश्व भारती) द्वारा सुंदर कार्यशाला एवं परीक्षा संचालन के लिए तेरापंथ युवक परिषद्, अहमदाबाद को प्रथम स्थान दिया गया। अभातेयुप के राष्ट्रीय अधिवेशन मे भी सम्यक् दर्शन कार्यशाला के लिए तेरापंथ युवक परिषद्, अहमदाबाद को प्रथम स्थान दिया गया।
  विशेष : पूरे भारत और विदेश के 4013 परीक्षार्थियों मे से अहमदाबाद की श्रीम
ती मंजुजी सांखला को आठवां स्थान प्राप्त हुआ। अहमदाबाद से 200 मे से 200 मार्क्स प्राप्त करने वाले कुल 6 परीक्षार्थी है। सभी उर्त्तीण परिक्षाओं को पुरस्कृत किया गया।

  मुनि श्री कुलदीपकुमारजी ने युवक परिषद् की सराहना करते हुए कहा तेयुप अहमदाबाद जो संकल्प लेता है, उसे दृढ़ निश्चय के साथ पूर्ण करता है एव सभी संभागी ने विशेष रूप से बहुत मेहनत की और शानदार परिणाम प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रायोजक परिवार श्री महावीरजी भंसाली एवं श्रीमती सरला देवी स्वर्गीय श्री नेमीचंद जी मालू परिवार की विशेष उपस्थिति रही। तेरापंथ युवक परिषद् के पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्यों के साथ गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन युवक परिषद के मंत्री दिलीप भंसाली ने किया।

समाचार साभार : दिलीप एम भंसाली

 जुड़े शुभ न्यूज के व्हाट्सएप ग्रुप में

https://chat.whatsapp.com/GWPQBk0biaQBulrEE9NSDw
You can also send your news here for publication.
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay  Call  
+91-9080972748
https://wa.me/+916382435647