जैवीभा अध्यक्ष अमरचन्द लूंकड़ पहुंचे माधावरम् 

 माधावरम्, चेन्नई 25.10.2022 ; जैन विश्व भारती के अध्यक्ष बनने के बाद श्री अमरचन्दजी लूंकड़ प्रथम बार मुनि श्री सुधाकरजी के दर्शन करने जैन तेरापंथ नगर, माधावरम् स्थित तेरापंथ सभा भवन पहुंचे।

  श्री लूंकड़ ने मुनिप्रवर को वन्दना निवेदित कर सुखसाता पुछी और छापर में प्रवासित पुज्य प्रवर के समाचार सुनायें। आपने जैन विश्व भारती की गतिविधियां बताई। 

  मुनि श्री सुधाकरजी ने कहा कि तेरापंथ धर्म संघ एक संगठित, मर्यादित धर्म संघ है। आचार्य प्रवर की दृष्टि की आराधना पर श्रावक समाज सदैव तत्पर रहता है। यह आपका सौभाग्य है कि तेरापंथ धर्म संघ की राजधानी में अवस्थित जैन विश्व भारती का अध्यक्षीय दायित्व आपको मिला। श्री लूंकड़जी अपनी टीम के साथ मिल कर जैवीभा को और ऊचाईयाँ प्रदान करें।

 श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ माधावरम् ट्रस्ट की ओर से मुख्य न्यासी श्री घीसूलाल बोहरा, श्री अशोक परमार, श्री सुरेश रांका ने श्री अमरचन्दजी लूंकड़ का अभिनन्दन किया। इस अवसर आपके साथ जैवीभा के सयुक्त मंत्री विमल चिप्पड़, श्री राजेश कोठारी, तेयुप मंत्री श्री संदीप मुथा, चन्द्रप्रकाश छल्लाणी उपस्थित थे।

समाचार साभार : स्वरूप चन्द दाँती


आप भी अपनी न्यूज प्रकाशनार्थ यहां भेज सकते हैं।

JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM