राजस्थली क्लब चेन्नई - दीपावली मिलन समारोह
चेन्नई 16.10.2022 ; राजस्थली क्लब चेन्नई जिसका यह रजत जयंती (25TH) वर्ष चल रहा है, का दीपावली मिलन समारोह मेटा कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र द्वारा श्री सुरेश तातेड़, श्री अशोक तातेड़ ने की। गणेश वंदना श्रीमती अंजू दुगड़ एवं श्रीमती बिंदिया तातेड़ ने करवाई। दीप प्रज्वलन अध्यक्ष श्री सुनील चोरडिया एवं मंत्री श्री अनिल बोथरा द्वारा हुआ। अध्यक्ष श्री सुनील चोरडिया ने पधारे हुए सभी सदस्यों का स्वागत, अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान चेन्नई की प्रसिद्ध एंकर एवं होस्ट रिंकू संकलेचा ने अनेक मनोरंजक गेम्स द्वारा सभी का मनोरंजन किया। उपस्थित सभी सदस्यों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम के दौरान डीजे पर सभी बच्चे एवं अन्य सदस्य झूम उठे, जबरदस्त डांस किया। विजेताओ को प्राइज द्वारा सम्मानित किया गया। इस सत्र में जुड़े नए सदस्यों का परिचय भी करवाया गया।
कार्यक्रम के दौरान शानदार मसालेदार चाट एवं लजीज खाने की व्यवस्था थी, सभी ने उसका भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक श्री गुलाब गुलगुलिया, श्री संतोष सेठिया, सदस्य श्री अशोक तातेड़ एवं सभी सदस्यों का पूर्ण सहयोग मिला। मंच का संचालन संयोजक श्री संतोष सेठिया ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मंत्री श्री अनिल बोथरा ने दिया।
आप भी अपनी न्यूज प्रकाशनार्थ यहां भेज सकते हैं।
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM
Post a Comment
Post a Comment