ज्ञानशाला वार्षिकोत्सव का आयोजन



 ज्ञानार्थीयों की ज्ञानवर्धक, मनमोहक प्रस्तुतियां देख श्रोता हुए अभिभूत



 बालोतरा 16.10.2022 : श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के तत्वावधान में मुनिश्री मोहजीतकुमारजी के सान्निध्य में तेरापंथ सभा भवन, आचार्य महाश्रमण मार्ग में ज्ञानशाला वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ।

 मुनि श्री के नमस्कार महामंत्र समुच्चारण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। ज्ञानार्थीयों ने ज्ञानशाला गीत की प्रस्तुति दी। प्रशिक्षिकाओं ने ज्ञानशाला की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। 

ज्ञानशाला के ज्ञानार्थीयों ने विविध रूपों में ज्ञानवर्धक, मनमोहक प्रस्तुतियां दी। विशाल अमृत सभागार में समागत श्रोता प्रस्तुतियों को देख अभीभूत हुए। उन्होंने ज्ञानार्थीयों के साथ प्रशिक्षिकाओं, संचालकों के श्रम की सराहना की। 

 सेवार्थी प्रशिक्षिकाओं एवं विशिष्ट ज्ञानार्थीयों का सम्मान किया गया।




आप भी अपनी न्यूज प्रकाशनार्थ यहां भेज सकते हैं।

JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM