तेरापंथ जैन विद्यालय, पट्टालम में दिपावली मेला का हुआ आयोजन

 पट्टालम, चेन्नई  ; तेरापंथ एजुकेशन एवं मेडिकल ट्रस्ट द्वारा संचालित तेरापंथ जैन विद्यालय, पट्टालम में दीवाली मेला बड़े धूमधाम से मनाया गया। मेले का शुभारंभ ईष्ट वंदना से किया गया। विद्यालय कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा दिवाली पूजन किया गया। दीपों के प्रज्वलन से लक्ष्मीजी की अद्भुत छटा छटक रही थी। ट्रस्ट बोर्ड सदस्यों द्वारा फीता खोल कर मेले की विधिवत शुरुआत की। 


  तेरापंथ एजुकेशन एवं मेडिकल ट्रस्ट के चेयरमैन श्री गौतमचंदजी बोहरा, निवर्तमान चेयरमैन श्री छगनमलजी धोका, मैनेजिंग ट्रस्टी श्री मेघराजजी लुणावत, जनरल सेक्रेटरी श्री रेख धोका, कोषाध्यक्ष देवराजजी आच्छा, महासंवाददाता पट्टालम विद्यालय श्री संजय भंसाली, महा संवाददाता साहूकारपेट विद्यालय के श्री महावीरचंदजी गेलेडा, श्री महेंद्रजी आंचलीया, श्री गजेंद्रजी बोहरा, श्री श्रेयांशजी सेठिया ने उपस्थित होकर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की हौसला अफजाई की।

 संयोजक श्री प्रमोद गादिया ने बताया कि दीपावली मेले में विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा भिन्न भिन्न प्रकार की छोटी-छोटी दुकानें लगाई गई। बच्चों व शिक्षकों ने अपनी-अपनी व्यापारिक प्रतिभाओं को दर्शाया। मेले में अपार जनसमूह उमड़ा। बच्चों की खुशी, उनका उत्साह भरपूर जोश से उमड़ रहा था। लक्की ड्रॉ जीतने वाले को उपहार दिया गया। तेरापंथ जैन विद्यालय पट्टालम के छात्र शिक्षा के साथ-साथ हर कार्य में निपुण है। अद्भुत प्रतिभा के धनी है। इस अवसर पर श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ माधावरम् ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी घीसूलाल बोहरा, श्री रमेशजी बाफना, श्री विनोदजी धोका, श्री नवीनजी दरला इत्यादि अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Click Here & Join



आप भी अपनी न्यूज प्रकाशनार्थ यहां भेज सकते हैं।

JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM