गुरु दर्शन यात्रा संघ बैनर का अनावरण
RO Water Purifier मशीन प्रायोजक तेजप्रकाश जैन परिवार का किया सम्मान
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ ट्रस्ट, साहूकारपेट, चेन्नई द्वारा
साहूकारपेट, चेन्नई 27.10.2022 ; साध्वी श्री मंगलप्रज्ञाजी के पावन सान्निध्य में, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ ट्रस्ट, साहूकारपेट, चेन्नई द्वारा तेरापंथ सभा भवन में भेट किये गए RO Water Purifier (आरओ वाटर प्यूरीफायर) प्लांट के सौजन्यकर्ता श्री तेजप्रकाशजी जैन का सम्मान किया गया।
ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री विमल चिप्पड़, निवर्तमान प्रबंध न्यासी श्री सुरेश नाहर, पूर्व प्रबंध न्यासी श्री इंदरचंद डूंगरवाल, श्री तनसुख नाहर, श्री राजकरण बैद, सहमंत्री श्री गौतमचंद धारीवाल, भवन व्यवस्थापक श्री तरुण दूगड़, श्री गौतमचंद आच्छा, श्री नरेंद्र भंडारी, यात्रा संयोजक श्री विनोद डांगरा, सभाध्यक्ष श्री उगमराज सांड, श्री प्यारेलाल पितलिया इत्यादि ने प्रायोजक परिवार को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आगामी 31-10-2022 को गुरु दर्शनार्थ ट्रस्ट का एक संघ चेन्नई से छापर के लिए प्रस्थान करेगा। उस यात्रा संघ के बैनर का अनावरण भी साध्वीश्रीजी के पावन सान्निध्य में किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के सभी सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन ट्रस्ट बोर्ड के मंत्री श्री राजेंद्र भंडारी ने किया।
ट्रस्ट बोर्ड के प्रबंध न्यासी विमल चिप्पड के जैन विश्व भारती में संयुक्त मंत्री बनने पर टस्ट बोर्ड द्वारा उनका हार्दिक स्वागत, अभिनंदन किया गया।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती
आप भी अपनी न्यूज प्रकाशनार्थ यहां भेज सकते हैं।
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM
For More Information About Vijay Palace Click Here +91-9080972748
https://wa.me/+916382435647
Post a Comment
Post a Comment