उभरते आखर पुस्तक का हुआ विमोचन
संस्कृति कल्चरल फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित
चेन्नई ; संस्कृति कल्चरल फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित काव्य पुस्तक उभरते आखर का विमोचन पा.. सफ़र इस रिश्ते का के दौरान म्यूज़िक अकैडमी, मैलापुर, चेन्नई में किया गया।
सम्पादक राजेश सुराणा ने बताया की लेखक एम जी बोहरा ने लगभग हर विषय पर पद्य और गद्य लिखे हैं।साहित्यकार श्री ईश्वर करुणजी, श्रीमती सरिता दमानी, श्रीमती सीमा सुर्जन, श्री नवीन राठौड़, श्रीमती कुमुद वार्ष्णेय, श्री प्रणव तिवारी, निवर्तमान अध्यक्ष श्री के एल जैन, अध्यक्ष श्री नितेश चोवटिया एवं साहित्यकार श्री रमेशजी गुप्ता ने इस पुस्तक को सही रूप में ढ़ालने के लिए अपना पूरा सहयोग दिया।
लेखक श्री एम गौतमचन्द बोहरा, संस्कृति के अध्यक्ष नितेश चोवटिया, सचिव नितिन बोथरा, पूर्व अध्यक्ष श्री सुधीरजी कांकरिया, राजस्थानी रत्न श्री कैलाशमलजी दुगड़, अल्प संख्यक आयोग सदस्य श्री प्यारेलालजी पितलिया, राजस्थानी रत्न श्री सुभाषजी रांका, चार्टर्ड अकाउंटेंट सेंट्रल कौंसिल सदस्य पी राजेन्द्रकुमारजी जैन, तेरापंथ ट्रस्ट ट्रिप्लीकेन के प्रबंध न्यासी श्री गौतमजी सेठिया एवं सम्पादक राजेश सुराणा के कर कमलों से पुस्तक का विमोचन किया।
पुर्वाध्यक्ष, दानवीर श्री एम जी बोहरा ने 'उभरते आखर' पुस्तक से अक्टूबर महीने में प्राप्त विक्रय राशि में उतनी ही राशि और मिलाकर संस्कृति कल्चरल फाउंडेशन को अनुदान देने की घोषणा की।
आप भी अपनी न्यूज प्रकाशनार्थ यहां भेज सकते हैं।
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM
1 Comments
बहुत सुंदर coverage
ReplyDeletePost a Comment