रियायती दर पर किडनी प्रोफाइल टेस्ट
गुरुदेव श्री तुलसी के 109वें जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजित
राजाजीनगर, बंगलुरू : 27 अक्टूबर 2022 : तेरापंथ धर्म संघ के नवम अधिशास्ता गणाधिपति गुरुदेव आचार्य श्री तुलसी के 109वें जन्म दिवस के उपलक्ष पर तेरापंथ युवक परिषद्, राजाजीनगर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर श्रीरामपुरम में आज प्रातः रियायती दर पर किडनी प्रोफाइल टेस्ट का समायोजन किया गया, जिसमें 6 विभिन्न प्रकार की जांच की गई। कुल 49 लोगों ने इसका लाभ लिया।
स्थानीय लोगों ने तेयुप राजाजीनगर द्वारा प्रदत्त मानव सेवा के उपक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा समय-समय पर सेंटर द्वारा आयोजित इन रियायती दरों के कैम्प से आम जनता को काफी लाभ प्राप्त हो रहा है। मानव सेवा के क्षेत्र में सदैव आगे बढ़ते रहने की मंगलकामनायें संप्रेषित की। इस कैम्प को सुव्यवस्थित आयोजन करने में एटीडीसी स्टाफ ज्योति, दिव्या एवं पवन का सहयोग रहा।
साभार : राजेश जैन
आप भी अपनी न्यूज प्रकाशनार्थ यहां भेज सकते हैं।
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM
For More Information About Vijay Palace Call +91-9080972748
https://wa.me/+916382435647
Post a Comment
Post a Comment