शासनसेवी स्व. श्री पुखराजजी परमार
साहूकारपेट, चेन्नई 27.10.2022 ; साध्वीश्री डॉ मंगलप्रज्ञाजी के सान्निध्य में तेरापंथ सभा भवन, साहूकारपेट में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई के द्वारा
शासनसेवी स्व. श्री पुखराजजी परमार को चन्दादेवी डागा संस्कार पुरस्कार - 2022
से सम्मानित किया गया। साध्वीश्री ने परमारजी के गुरुकुल वास के सेवा की सराहना करते हुए परिवार वालों को भी उनका अनुसरण करने की प्रेरणा प्रदान की।
इस पुरस्कार के प्रायोजक ऋद्धकरणजी नवरत्नमलजी डागा सिवाकासी, चेन्नई परिवार है।
संयोजक मनोहरलालजी हिरण ने स्व. श्री परमार के नाम की घोषणा की। अध्यक्ष श्री उगमराज सांड ने स्वागत स्वर एवं आभार ज्ञापन सहमंत्री देवीलाल हिरण ने दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री अशोकजी खतंग ने किया।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती
आप भी अपनी न्यूज प्रकाशनार्थ यहां भेज सकते हैं।
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM
Post a Comment
Post a Comment