तमिलनाडु यात्रा के अन्तर्गत महासभा टीम पहुंची माधावरम्, चेन्नई 

  माधावरम्, चेन्नई 07.02.2022 ;  संस्था शिरोमणि जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा टीम अपनी तमिलनाडु यात्रा के अन्तर्गत शुक्रवार सायं माधावरम्, चेन्नई पहुंची।

   तेरापंथ भवन, जैन तेरापंथ नगर में महासभा टीम के साथ मुनि श्री सुधाकरजी ठाणा-2 के दर्शन-सेवा कर श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष श्री मनसुखलालजी सेठिया ने तमिलनाडु संगठन यात्रा के संदर्भ में मुनिश्रीजी को जानकारी दी। इस अवसर पर महासभा उपाध्यक्ष श्री नरेंद्रजी नखत , राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री देवराजजी आच्छा एवं श्री विमलजी चिप्पड भी यात्रा में यात्रायित हैं। मुनिश्री ने आध्यात्मिक संघ सेवाकार्य को महान निर्जरा का हेतुक बतायाl 

 श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ माधावरम् ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री घीसुलाल बोहरा, उपाध्यक्ष श्री रमेश परमार, मंत्री माणकचंद आच्छा एवं श्री चंद्र प्रकाश छल्लाणी ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।


आप भी अपनी न्यूज प्रकाशनार्थ यहां भेज सकते हैं।

JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM


  मुनि श्री सुधाकरजी के सान्निध्य में आयोजित आगामी कार्यक्रम