नशे से दूरी और पर्यावरण की सुरक्षा बहुत जरूरी : मुनि मोहजीतकुमार
बालोतरा 29.09.2022 ; अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के चौथे दिवस को आज नशा मुक्ति एवं पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया गया।
मुनि मोहजीतकुमारजी ने विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि जीवन मे नशा करना बुरी आदत है, हम इसे बदले। कभी भी, किसी भी, स्थिति मे नशा नही करने का संकल्प लें। नशे से स्वयं का और परिवार का नुकसान सम्भव है। नशे से बुरी विसंगतियों की ओर इंसान भटक सकता है। पर्यावरण के प्रति हमारी सजगता ही इसके वातावरण को शुद्ध और स्वच्छ रख सकती है। हम अपनी छोटी-छोटी आदतों में सुधार लाकर भी पर्यावरण की सुरक्षा कर सकते है। मुनिश्री ने नशे से दुरी और पर्यावरण की सुरक्षा के संकल्प विद्यार्थियों को कराये। समस्त विद्यार्थियों ने भी इन संकल्पों को दोहराया।
संयोजक नवीन सालेचा ने बताया कि सर्वप्रथम स्थानीय शांति निकेतन विद्यालय से प्रातः 8 बजे रैली का आयोजन किया गया। जिसे नगर परिषद् सभापति सुमित्राजी जैन, अणुव्रत समिति सरंक्षक ओमप्रकाशजी बांठिया, तेरापंथ सभा अध्यक्ष धनराजजी ओस्तवाल, अणुव्रत समिति अध्यक्ष जवेरीलालजी सालेचा, महिला मण्डल अध्यक्षा निर्मला संकलेचा, युवक परिषद्, अणुव्रत समिति के पदाधिकारीगण एवं विद्यालय ट्रस्टी ओमजी चोपडा, प्रकाशजी बालड़, विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकगणों द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। पर्यावरण व नशा मुक्ति के संदेश के साथ रैली शहर के मुख्य मार्गो से गुजरती हुई न्यू तेरापंथ भवन मे पहुंची। कार्यक्रम मे विद्यालय से लगभग 200 विद्यार्थियों ने रैली में भाग लिया। उनके साथ विद्यालय से शिक्षकगण एवं अणुव्रत समिति और युवक परिषद् के सदस्यों ने रैली मे सहभागिता प्रदान की। कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजक नवीन सालेचा ने किया। अणुव्रत समिति द्वारा विद्यालय परिवार का साहित्य एवं फोल्डर द्वारा स्वागत किया एवं पधारे हुए सभी शिक्षकगणों और विद्यार्थियों का हार्दिक आभार प्रकट किया।
आप भी अपनी न्यूज यहां भेज सकते हैं।
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM
Post a Comment
Post a Comment